अपनायें ग्रीन कंप्यूटिंग, बचायें बिजली और पर्यावरण

क्‍या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में हर रोज Electricity equipment के प्रयोग से हजारों टन Carbon dioxide पर्यावरण में मिल जाता है। जब आप किसी Electronic equipment को यूज करते हैं तो उससे Environment में बिजली की खपत होती है और उतना ही Carbon dioxide भी Environment में फैलता जाता है। जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। तो क्‍या आपके Mobile, tablet, laptop और Desktop Computer भी वातावरण को दूषित कर रहे हैं ? जी हॉ ……… और चाहकर भी हम इसे नहीं रोक सकते हैं हॉ इसको कम जरूर कर सकते हैं, ग्रीन कम्‍प्‍यूटिंग को अपनाकर।

क्‍या है ग्रीन कंप्यूटिंग ?

आपके उपकरणों द्वारा बिजली के खर्च को कम से कम करना और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना ही Green Computing कहलाता है।

कैसे बचायें Green Computing के जरिये बिजली अौर पर्यावरण 

  • Energy Star देखकर ही बाजार से Computer, LED, desktops, laptops, और printer खरीदें। जितने ज्‍यादा Energy Star उतना ज्‍यादा फायदा। 
  • Desktop, laptop में sleep mode का प्रयोग करें। 
  • जब आप Desktop और laptop Use न कर रहे हों तो उन्‍हें Shutdown कर Power Off कर दें। 
  • अगर आप अभी भी CRT मोनीटर प्रयोग कर रहे हैं तो तुरंत LED ले लें क्‍यों कि CRT मोनीटर बहुत अधिक बिजली की खपत करता है। 
  • जब Printer से काम ना हो तो उसे Power Off कर दें।
अगर आप इन Green Computing Tips को इस्‍तेमाल करेंगें तो आप कुछ हद तक पर्यावरण और बिजली बचा पायेगें।



Green Computing in Hindi, green computing, advantages of green computing, benefits of green computing, why do we use green computing, use green computing

Leave a Comment

Close Subscribe Card