Chroma key इस Technique नाम शायद बहुत लोगों से सुना होगा, लेकिन यह Technique आज के समय की सबसे ज्यादा Useful Technique में से एक है। Hollywood movies हों या Bollywood movies, News Room हो या कोई documentary इन सभी जगह Chroma key Effect का बहुत प्रयोग होता है, इससे किसी भी चलते हुए Video की Background को बडे ही आसानी से बदला जा सकता है।
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
क्या है Chroma key ?
Chroma key से हरे रंग या नीले रंग के Background में शूट किये गये Video की Background को पारदर्शी बनाया जा सकता है सीधा-सीधा मतलब यह है कि Chroma key वीडियो से हरे व नीले रंग को गायब कर देती, जिससे अगर उस वीडियो को किसी और लेयर अथवा Background पर पेस्ट कर दें तो पीछे वाला वीडियो दिखाई देने लगता है।
अगर आप भी घर में इस प्रकार कोई वीडियो बनाना चाहते हैं, तो बस आपको एक छोटा Softwere डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम है Movavi Video Editor और आप भी किसी भी चलते फिरते वीडियो की बैकग्राउन्ड बडी ही आसानी से बदल सकते हैं,
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
- स्मार्ट फोन पर My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App
- माई बिग गाइड के सदस्य बनें – सदस्यता कैसे लेनी है जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये
- आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुक, टिटवर, गूगल + , लिंक्डइन, RSS पर भी जुड सकते हैं