इन्टरनेट चलाने के सबसे जरूरी चीज होती है इन्टनेट ब्राउजर लेकिन क्या आपको पता है कि समय समय पर इनको भी अपडेट करना जरूरी होता है, अपडेट के साथ इनमें नयी नयी विशेषतायें जोड दी जाती है, जिससे इन्टरनेट की गति पर भी प्रभाव पडता और आपका नेट पर काम करना आसान होता है, आप इनको निशुल्क इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं इन सभी Browser की अलग अलग खूबियॉ हैं, जिसके आधार पर यूजर इनको पसन्द करते हैं लेकिन फिर आप अपनी राय अवश्य दें कि कौन सा ब्राउजर सर्वश्रेष्ठ है और आप कौन सा प्रयोग करते हैं।
Download the latest version of Best Internet browser इन्टनेट ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कीजिये
Chrome
यह Google के प्लेटफार्म पर बनाया गया इंटनरेट ब्राउजर है, इसका अपना अलग लुक है, यह तेज गति से काम करता है, इसमें कई सारे प्लगइन प्रीलोडेड होते हैं। इसे सितम्बर, 2008 में लांच किया गया था। बाद में इसका मोबाइल वर्जन भी लांच किया गया। Download
Mozilla Firefox
यह लगभग 10 वर्ष पुराना लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर है, इसको वर्ष 2002 में Mozilla Corporation ने लांच किया था, Mozilla Firefox एक तेज गति का ब्राउजर है, सभी प्रकार के फांन्ट को सपोर्ट करता है, कुछ दिन पहले इसका हिन्दी वर्जन भी लांच किया गया था। Download
Internet Explorer
यह ब्राउजर Microsoft Corporation ने अगस्त, 1995 में विण्डोज 95 के साथ लांच किया था, इसने उपभोक्ताओं का इंटनेट का प्रथम बार अनुभव कराया आज के दौर में भी ज्यादातर यूजर इंटरनेट से मतलब Internet Explorer से ही है। Download
Safari
2003 में Apple कम्पनी ने Safari को खास अपने ऑपरेटिंग सिस्टम मैक के लिये तैयार किया था प्रारम्भ यह सिर्फ उन्हीं के कम्प्यूटरों का सपोर्ट करता था, लेकिन बाद में इसका विण्डोज वर्जन भी लांच किया गया। Download
Opera
Opera Software ASA ने वर्ष 1994 में एक बहुत तेज गति वाला ब्राउरज लांच किया जिसकी गति को आज तक कोई मात नहीं दे पाया है यह आज भी सर्वाधिक गति वाला बेब ब्राउजर है Download
Epic
पहला भारतीय ब्राउजर यह 12 भारतीय भाषओं को समर्थन देता है, इसके अलावा इनमें कई ऐसे फीचर एड किये गये है, जो आपको पसन्द आयेगें इसे Hidden Reflex ने जो एक भारतीय इंजिनियर है (श्री आलोक भारद्वाज) द्वारा स्थापित किया गया है ने 2010 में लांच किया था। इसे मोजिला के प्लेटफार्म पर बनाया गया है, Download