How To private Web Browsing – ब्राउजर में प्राइवेट ब्राउजिंग कैसे करें

जब आप इन्‍टरनेट (Internet) पर कोई काम करते हैं तो वह इन्टरनेट हिस्‍ट्री (Internet History) में दर्ज हो जाता है, कि आपके किस-किस साइट पर काम किया है और कौन-कौन से पेज खोले है, अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा की गयी ब्राउजिंग का कोई पता ना लगा पाये, तो प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) का प्रयोग करें, इससे आप जिस भी साइट को खोलेंगे, उसका डाटा कहीं सेव नहीं होगा। तो आईये जानते हैं प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) कैसे करें ?






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Private Browsing – Use Internet Without Saving History in Hindi

जब हम साइबर कैफे (cyber cafe) या अन्‍य किसी सार्वजनिक स्‍थान पर इन्‍टरनेट यूज करते हैं, तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके द्वारा यूज की गयी इन्‍टरनेट सर्फ की इन्‍फोर्मेशन आपके ब्राउजर में सेव होती रहती है, जिसे कोई भी आराम से देख सकता है, लेकिन जब आप प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) यूज करते हैं, तो ना तो आपकी इन्‍टरनेट हिस्‍ट्री सेव होती है और ना ही आपकी पर्सनल इर्फोमेशन जैसे यूजर आई0डी0 अौर पासवर्ड, तो आज ही से प्राइवेट ब्राउजिंग का यूज करें –

how to use private browsing in chrome

  1. Google Chrome मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये।
  2. अब New Incognito window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+N दबाइयें।
  3. इससे एक New Incognito window खुल जायेगी।
  4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं।

how to use private browsing in firefox

  1. Firefox मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये।
  2. अब New Private window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P दबाइयें।
  3. इससे एक New Private window खुल जायेगी।
  4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं।
Browse in private, incognito mode, how to Activating Private Browsing Mode in Your Favorite Browser, hindi info for Private Browsing, How to Use Private Browsing in iOS, how to private browsing for firefox chrome in hindi

Leave a Comment

Close Subscribe Card