क्‍या है इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस – What is Electronic Article Surveillance (EAS)

EAS यानि इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस (Electronic Article Surveillance) नये जमाने का एंटी थीफ सिस्‍टम (Anti-thief systems) है, EAS (Electronic Article Surveillance) का इस्‍तेमाल अब भारत में भी होने लगा है, आईये जानते हैं EAS (Electronic Article Surveillance) के बारे में – 

क्‍या है इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस – What is Electronic Article Surveillance (EAS)

असल में ईएएस (EAS) का प्रयोग रात के चोरों के लिये नहीं बल्कि दिन के चोरों के लिये किया जा रहा है, ऐसे लोग जो दिन के समय भी लाइब्रेरी या शॉपिंग मॉल से लोगों की नजर बचाकर सामान चोरी कर लेते हैं, यह तकनीक उन्‍हीं लोगों को पकडने के लिये है। अभी हाल ही में विश्व पुस्तक मेला 2017 में भी किताब चोरों के लिए EAS यानि इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस का तकनीक का प्रयोग किया गया हैै।

कैसे काम करती है EAS यानि इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस

इसके तहत लाइब्रेरी या शॉपिंग मॉल हर प्रोडक्‍ट पर एक एक्टिवेटेड चिप लगाई जाती है इसे Security Tag या EAS Tag भी कहते हैं, अगर कोई व्‍यक्ति पेमेंट काउंटर पर बिना पेमेंट किये बाहर जाता है गेट पर लगे eas sensor उसे पकड लेते हैं जिससे सिक्‍योरिटी अलार्म (Security Alarm) बज उठता है और चोर पकडा जाता है, लेकिन जब आप पेमेंट काउंटर पर पेमेंट करते हैं तो EAS Tag को Tags Removal मशीन से डीएक्टिवेट कर दिया जाता है।
Tag – eas system in india, retail security tag system, retail eas security system, eas antenna price in india, checkpoint eas system, retail anti theft system, electronic article surveillance india, retail security tags removal

Leave a Comment

Close Subscribe Card