भीम ऐप जरूर जाने ये बातें – BHIM app Everything you need to know

प्रधानमंञी श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर यानि 30 दिसंबर को डिजी धन मेला कार्यक्रम के दौरान मोबाइल पेमेंट ऐप (Mobile Payments App) भीम को लांच किया है, यह एप्‍लीकेशन लांच से चर्चा में हैं क्‍योंकि प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि पूरा कारोबार इस पर किया जा सकेगा। आईये जानते हैं BHIM App क्या हैं ? इसे कैसे Use करे Full जानकारी Hindi में –

भीम ऐप जरूर जाने ये बातें – BHIM App Everything You Need to Know

भीम (BHIM) का पूरा नाम भारत इंटरफेस फार मनी (Bharat Interface For Money) है और इसे बनाया है नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने, इस एप्‍लीकेशन की सबसे खास बात है कि इसमें आपको किसी भी प्रकार के अंकाउट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल देने की आवश्‍यकता नहीं है यह एप्‍लीकेशन UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) पर आधारित एप्‍लीकेशन है और साथ ही USSD यानि अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (Unstructured Supplementary Service Data) पर आधारित भी है, यानि अगर आपके पास इंटरनेट उपलब्‍ध नहीं है तो भी यह एप्‍लीकेशन काम करती है।
यह बहुत सरल है बस आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते सेे लिंंक होना चाहिये इसके अलावा और किसी चीज की आवश्‍यकता नहीं है, यह दो भाषाओं हिंदी और इंगलिश में उपलब्‍ध है किसी को पैसेे के लेन-देन के लिये बैंक अकाउंट की जगह मोबाइल नंबर जानना होगा और उसी से पैसा ट्रांसफर हो जायेगा, इसके अलावा पैसा बैंक अकाउंट से सीधा बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर होगा यहॉ पेटीएम और फीचार्ज एप्‍प की तरह कोई मोबाइल वॉलेट नहीं है। 
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो बस आपको (USSD CODE)*99# डायल करना है और आप पैसेे के लेन-देन कर पायेगें अाप एक दिन में ज्‍यादा से ज्‍यादा 20000 का लेन-देन कर सकते हैं






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Tag – BHIM App Kya Hai Or kaise Use kare – Cashless payment app launch, what is BHIM APP, BHIM App क्या है इसको Download और Use 

Leave a Comment

Close Subscribe Card