How to delete phone number from truecaller Tips in Hindi – ऐसे हटाएं ट्रूकॉलर से अपना नम्बर

ट्रूकॉलर (truecaller) एड्राइड फोन में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाली एप्लीकेशनों में से एक है। वजह यह है कि आप इस एप्लीकेशन से किसी भी मोबाइल नंबर की जानकारी (Mobile number information) , जैसे मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता और उसका ईमेल आईडी यदि दिया गया होगा तो मिल जायेगा, यानि मोबाइल नंबर की लोकेशन (mobile number location) जानने के लिए जानने के लिये यह एप्लीकेशन बहुत अच्छी है, लेकिन इसके साथ कुछ परेशानियॉ भी हैं –

How to delete phone number from truecaller Tips in Hindi – ऐसे हटाएं ट्रूकॉलर से अपना नम्बर

जैसे अगर अापके ना चाहते हुए भी आपका नाम ट्रूकॉलर (truecaller) के डेटाबेस में जोड दिया जाता है वजह यह है कि जिन लोगों स्‍मार्टफोन में ट्रू कॉलर उपलब्‍ध है ट्रूकॉलर ने उनमें से उन लोगों की प्रोफाइल बना रखी है, अगर आपका नाम व नम्‍बर किसी ट्रूकॉलर प्रयोग करने वाले व्‍यक्ति के मोबाइल में सेव है, ट्रूकॉलरआपके उसी नाम को आपका वास्‍तविक नाम मान लेता है और अपने डेटाबेस में जोड लेता है, कभी कभी गलत नाम भी जोड दिये जाते हैं जिनको ठीक करने के लिये ऑप्शन उपलब्ध है, लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं कि ट्रूकॉलर पर आपका नाम दिखाई दे तो आप यह प्रकिया अपनायें – 

  • इसके लिये अापको सबसे पहले अपना ट्रूकॉलर एकाउन्ट डिलीट करना होगा, 
  • इसके लिये अाप एप के ऊपर बाईं तरफ आइकन में जाकर सेटिंग्स पर टैप करें यहॉ अबाउट में जायें 
  • यहॉ आपको डीएक्टिवेट अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप करें। इससे आपकी प्रोफाइल डिलीट हो जायेगी
  • अगर फिर भी नाम ट्रूकॉलर से ना हटे तो ट्रूकॉलर अनलिस्ट पेज पर जायें। 
  • यहॉ +91 कोड के साथ अपना नंबर डालें। 
  • इसके बाद अनलिस्ट कारण बताएं कि आप क्यों अनलिस्ट करना चाहते हैं। आप यहॉ दिये गये कारणों पर टिक लगा सकते हैं। 
  • इसके बाद वेरफिकेशन कोड को दिये गये बॉक्स में भरें और अनलिस्ट बटन पर क्लिक करें। 
  • 24 घंटे बाद आपका नम्बर ट्रूकॉलर लिस्ट से हट जाएगा। 

How to remove my activities on truecaller, how to delete number from truecaller history, unlist phone number, Remove your Number from TrueCaller Database, Easily Unlist and Remove Your Number from TrueCaller






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Leave a Comment

Close Subscribe Card