आपने सही सुना जल्द ही अापको पैदल चलने पर कमाई करने का मौका मिलेगा, साथ ही साथ आपका वर्कआउट भी हो जायेगा, तो अगर पैदल ज्यादा पैदल चलते हैं तो यह अापके लिये अच्छी न्यूज है-
इसके लिये आपको जरूरत होगी एक स्मार्टफोन की जो सभी के पास होता है और एक छोटी सी एप्लीकेशन Bitwalking की जिसके जरिये आप कमाई कर पायेगें –
What is bitwalking क्या है बिटवाकिंग
बिटवाकिंग एक स्मार्टफ़ोन ऐप है जो यह रिकॉर्ड करेगी अाप कितने क़दम पैदल चले हैं। फिर आपके तय किये गये कदमों की गिनती के आधार पर प्रति दस हज़ार क़दमों पर आपको लगभग एक बिटवाकिंग डॉलर Bitwalking dollars (BW$) मिलेगा। जिससे ऑनलाइन स्टोर में खर्च कर शॉपिंग कर सकते हैं। इसे खास तौर पर फ़िटनेस उद्योग के विकास के लिये बनाया गया है।
What is Bitwalking dollars (BW$) क्या है बिटवाकिंग डॉलर
बिटवाकिंग डॉलर एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी (डिजिटल करेंसी) हैं, जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। डिजिटल करेंसी देश से बाहर भेजना या मॅगाना बहुत अासान है। आप इसे आसानी से अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी (डिजिटल करेंसी) या वर्चुअल करेंसी “बिटकॉइन” है।
How to get the bitwalking app कैसे करें बिटवाकिंग डाउनलोड
बिटवाकिंग डाउनलोड करने के लिये अापको BITWALKING INVITE Form भरना होगा, जिसमें आपको अपना Email Address, Country और Smartphone जैसेAndroid, iOS, Windows Phone जिस भी प्लेटफार्म के लिये आपको एप्प चाहिये उसे सलैक्ट करना होगा, आपकी REQUEST एप्रूव होने पर आपके मेल पर एप्लीकेशन इस्टॉल करने की जानकारी भेज दी जायेगी