ऑटो रिप्लाई (Auto Reply)- आप तो जानते ही हैं कि चिठ्ठी का जमाना गया और ई-चिठ्ठी का दौर है अौर इससे कई सारे फायदे भी हैं जैसे – आपका भेजा ई-मेल (email) तुरंत ही पहॅुच जाता है, एक साथ आप कई लोगों को ई-मेल (email) कर सकते हैं एक और सबसे बडा फायदा है कि इससे पेपर की बचत होती है, आप तुरंत ही ई-मेल (email) का रिप्लाई भेज सकते हैं यानि उत्तर दे सकते हैं। जब आप ऑफिस में होते हैं तो आप आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं और उनकाे रिप्लाई भी भेज सकते हैं, लेकिन जब आप बाहर हों यानि छुट्टी पर हों तो ……..
जीमेल पर कैसे करें ऑटो रिप्लाई जब आप छुट्टी पर हों – How To Setup Gmail Auto Reply in Hindi
जी हॉ छुट्टी पर होने पर जरूरी ईमेल का रिप्लाई देना मुश्किल हो जाता है या मेल भेजने वालों को यह बताना कि हम छुट्टी पर हैं, इस परेशानी से बचने का और अपनी छुट्टी आराम से बिताने का एक तरीका है कि आप ऑटो रिप्लाई (Auto Reply) आप्शन का यूज करें, यानि जितने दिन आप छुट्टी पर हैं या कहीं बाहर गये हैं तब आपके इनबाक्स में आने वाले सभी ईमेल को ऑटो रिप्लाई (Auto Reply) कर दिया जायेगा, लेकिन कैसे आईये जानते हैं-
जीमेल में कैसे सेट करें ऑटो रिप्लाई – How to set auto reply in Gmail
- जीमेल द्वारा ऑटो रिप्लाई (Auto Reply) की सुविधा फ्री दी गयी है।
- अपना जीमेल एकाउन्ट ओपन कीजिये।
- Settings में जाईये।
- यहॉ General Tab पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ आपको Vacation responder आप्शन दिखाई देगा। इसे ऑन कीजिये।
- First Day में वह Date डालिये जिस दिन से आप लोगों को ऑटो रिप्लाई (Auto Reply) देना चाहते हैं या आप छुट्टी पर जा रहे हैं।
- Last Day में वह Date डालिये जिस दिन आप छुट्टी से वापस आ रहे हैं।
- अब Subject में विषय लिखिये जैसे कि नीचे लिखा गया है।
- अब Message में आपका उत्तर टाइप कर दीजिये। जिसमें आप बिलकुल ईमेल की तरह ही लिंक और अटैचमेन्ट लगा सकते हैं।
- इसके बाद Save Changes पर क्लिक कर दीजिये।
- अगर आप चाहें तो हमेशा ऑटो रिप्लाई का यूज कर सकते हैं इसके लिये Last Day में कोई भी Date मत डालिये।
- तो जीमेल पर ऑटो रिप्लाई सेट कीजिये और अपनी छुट्टी आराम से बिताईये।
इसें भी पढें – अपनी ईमेल को कैसे करें शिड्यूल
Automatically reply when out of office or on vacation, Group autoreply vacation response, how do I set gmail to auto reply to incoming messages, How to Send Canned Replies Automatically in Gmail, Setup Automatic Email Reply with Gmail Email, Automatically reply to emails in Gmail, how to activate auto reply in gmail email autoresponder gmail, auto reply in outlook, can you set up an auto reply in gmail, how to set auto reply in gmail, autoresponder gmail, how to create autoresponder in gmail, google apps autoresponder how to set up automatic reply in gmail, how to activate auto reply in outlook, how to activate auto reply in outlook 2007, how to activate auto reply in outlook 2010, auto reply gmail iphone, set auto reply in outlook 2010, how to set automatic reply in gmail