शेड्यूल (Schedule) यानि कार्यक्रम सीधी भाषा में किसी कार्य को पहले से निर्धारित दिन और समय पर पूरा करना। अगर आप प्रोफेशनल (Professional) हैं तो आप शेड्यूल का महत्व अच्छी तरह से जानते होगें। अगर आप ज्यादातर काम शेड्यूलिंग (Scheduling) से करें तो आपका कोई भी कार्य पिछड नहीं सकता है। जैसे किसी को मैसेज भेजना, निमंञण भेजना, कहीं जाने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित करना, किसी से मिलना आदि काम शेड्यूल (Schedule) में आते हैं।
How to Schedule Mail in Gmail – अपनी ईमेल को कैसे करें शेड्यूल
आज हम जीमेल (Gmail) से भेजे गये ईमेल को शेड्यूल (Email Schedule) करना सीखेंगें। मान लीजिये आपके किसी मिञ का जन्मदिन आज से 5 दिन बाद है और आप उसे ईमेल के माध्यम से शुभकामनायें भेजना चाहते हैं, लेकिन बिजी होने के कारण आपको उसी दिन ईमेल करना याद नहीं रहता। तो आपको कितना खराब लगेगा। इसके अलावा और भी जरूरी ईमेल हो सकते हैं जो आपको समय पर भेजना याद न रहे, इसका एक हल है कि उन ईमेल को आज ही तैयार कर शिड्यूल कर दिया जाये, जिससे वह समय पर पहॅुच जाये-
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
मेल शिड्यूल करने के लिये यह स्टैप फॉलो कीजिये –
- boomerang या rightinbox से extensions डाउनलोड कर लीजिये।
- यह extensions firefox, Chrome तथा Safari ब्राउजरों के लिये फ्री उपलब्ध हैं।
- extensions डाउनलोड करने के बाद Install कर लीजिये।
- इसके बाद अपने ब्राउजर को रीस्टार्ट कर लीजिये।
- जीमेल ओपन कीजिये और Compose पर क्लिक कीजिये।
- मेल को तैयार कर लीजिये।
- अब Send Now की जगह Send Later पर क्लिक कीजिये तथा at a specific time पर क्लिक कीजिये।
- अब यहॉ ईमेल भेजने की Date, Time और TimeZone Fill कर Schedule पर क्लिक कीजिये।
- आपका मेल आपके द्वारा निर्धारित किये गये टाइम पर पहुॅच जायेगा।
नोट- boomerang या rightinbox से extensions की इस सर्विस के फ्री प्लान के तहत आप 1 महीने में केवल 10 ईमेल Schedule कर सकते हो, इससे ज्यादा भेजने के लिये प्लान को अपडेट करना होगा, या अगले महीने का इंतजार करना होगा।
can i schedule emails in gmail, schedule gmail to send later, how to schedule emails in gmail, gmail send later, gmail send email later, gmail send later option, gmail send at specific time, gmail boomerang alternative, how to send an email at a specific time gmail, gmail send email later, delay email send gmail, gmail send later option, schedule email gmail, gmail boomerang alternative, how to schedule a mail in gmail, boomerang gmail free, suggest a labs feature send later, gmail suggest a labs feature, gmail send email later, outlook send later option, schedule gmail to send later, gmail schedule send, gmail timed send, schedule email gmail