फोटोशॉप एक बहुत ही काम की एप्लीकेशन है, यह आपके साधारण से फोटो को एक नया रूप देती हैं, लेकिन बिना सीखे नहीं, अगर अापको फोटोशॉप में अच्छा का करना है तो आपको इसे सीखना होगा, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि फोटोशॉप बिना सीखे भी आप फोटोशॉप में काम कर पायें तो इसका उपाय भी है, आईये जानते हैं –
अडोब फोटोशॉप के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं, लेकिन अब अडोब ने अपने यूजर्स के लिये इसका ऑनलाइन वर्जन भी उपलब्ध कराया है, जहॉ आप बडी आसानी से अपने फोटो को एक नया लुक दे सकते है, वह भी बिना किसी परेशानी के, इसके लिये आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने होगें –
- सबसे पहले photoshop.com/tools पर जाईये।
- यहॉ Start the Editor बटन पर क्लिक कीजिये।
- अब अपने कम्प्यूटर से कोई भी फोटो अपलोड कीजिये।
- फोटो अपलोड करते ही आपके सामने फोटोशॉप का ऑनलाइन वर्जन ओपन हो जायेगा।
- यहॉ आपको कई प्रकार के ऑटो टूल्स दिखाई देगें जिन पर केवल क्लिक करने से ही आप अपने फोटो में मनचाहा बदलाव कर पायेगें।
- इसमें कई प्रकार के अच्छे टूल्स हैं जैसे टचअप, रेडआई और ऑटो करेक्ट। जिनसे आप फोटोशॉप को बिना जाने भी अपने फोटो में सुधार कर पायेगें।
online photo editor, online photo effects, free online photo editor like photoshop, online photoshop editor delete background, photoshop effects, photoshop ebook in hindi free download, adobe photoshop ebook pdf free download, photoshop tutorials pdf in hindi, photoshop notes pdf in hindi, photoshop learning pdf in hindi, photoshop book in hindi pdf, photoshop 7 tutorials pdf in hindi, photoshop ebook for beginners