इंस्टाग्राम फेसबुक की फोटो शेयरिंग नेटवर्क साइट है, जिस पर लाखों लोग रोजाना अपने फोटो अौर वीडियो पोस्ट करते हैं। लेकिन अगर अापको टाइमलैप्स वीडियो बनाने का शौक है तो इंस्टाग्राम की हाइपरलैप्स एप आपके बडे काम की हाे सकती है –
क्या है हाइपरलैप्स
हाइपरलैप्स अगर में वीडियो स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक टाइमलैप्स वीडियो तैयार करने वाली एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन से आपके द्वारा बनाये गये टाइमलैप्स वीडियो बडें ही साफ सुधरे बनते हैं, बिलकुल किसी प्रोफेशनल की तरह। कैमरा हिलने डुलने पर भी तस्वीरें ख्ाराब नहीं होती हैं।
गूगल स्ट्रीट व्यू में हाइपरलैप्स
फिलहाल हाइपरलैप्स एप्लीकेशन केवल एप्पल डिवाइस के लिये ही उपलब्ध है, लेकिन अाप गूगल स्ट्रीट व्यू में अपना हाइपरलैप्स डिजायन कर सकते हैं, बस गूगल स्ट्रीट व्यू में जाईये और मैप में से कोई दो लोकेशन चुनिये और कुछ देर इंतजार कीजिये।
Instagram Hyperlapse microsoft, tutorial, examples, android, itunes, youtube, download, review in hindi, how to make timelapse video, tips for shooting time-lapse, What makes a killer timelapse, Create Professional Time-Lapse, Time Lapse Photography, Hyperlapse from Instagram