10 बेहतरीन एन्‍ड्राइड एप्‍लीकेशन आपकी टैबलेट के लिये

Google ने जब से Android को मार्केट में उतारा है, तब से Mobile और कम्‍प्‍यूटर की दुनिया में नई Revolution आ गयी है, साथ ही साथ Android की Approximately 20 million से अधिक Apps मार्केट में उपलब्‍ध हैं, लेकिन Problem यह है कि उन में कौन सी Apps सही है और काम की है, क्‍यों अगर आप सभी Apps को Download करोगें तो आपका समय भी बर्बाद होगा, और इन्‍टरनेट भी। इसीलिये आज आपको कुछ Top 10 Android Apps की Information दी जायेगी, जिन्‍हें आप Google Play से फ्री में Download कर सकते हो-






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Kingsoft Office 5.6.1 (Free)

अगर आप Mobile और Tablet में Word , Exel और Power Point की File को Open उसमें काम करना चाहते हैं तो यह Apps बहुत अच्‍छी है, इसमें आप File  खोलकर देख भी सकते है, और साथ ही साथ उसको edit भी कर सकते हैं, Office से Related यह Free Applications आपके बहुत काम आ सकती हैा
Smart Tools (Free)

यह Apps बहुत अच्‍छी है, यह Free Applications आपके बहुत काम आ सकती है, इसमें रोजमर्रा की जरूरत में आने वाले टूल का पैकेज है, यह पैकेज एक साथ डाउलनोड करने पर आपको 139 रूपये खर्च करने होगें, लेकिन अगर यही पैकेज आप अलग अलग डाउनलोड करते हो तो यह फ्री है, इसमें  5 प्रकार के टूल्‍स का एक पूरा पैकेज है, जिसमें 15 उपकरणों शामिल हैं, जैसे Length, Angle, Slope, Level, Thread, Distance, Height, Width, Area, Compass, Metal detector, GPS, Sound level meter, Vibrometer  Flashlight, Magnifier आदि
Smart Measure 
Smart Distance
Smart Compass
Smart Ruler
Smart Flashlight
Smart Magnifier

Smart Settings (Free)

इस Apps की सहायता से आप अपने Phone and Tab की सभी प्रकार की Settings को एक ही स्‍थान पर Systematic कर सकते हो, जरूरत पडने पर यह आपकी Profile को अपने आप ही Chang देता है, यदि आपके फोन की Battery लो है तो यह स्‍वंय ही आपके फोन की Brightness को कम कर देगा आदि 
 डाउनलोड करें  
 
 Camera MX

 
 आपके टैब और फोन के कैमरे से खीचें गये फोटो को Real Time में २० से ज्‍यादा फिल्‍टर का प्रयोग करके Professional लुक देता है, साथ ही साथ Video recording की सुविधा
MX Player
Android में अगर Video देखने का मजा लेना है तो इससे अच्‍छा Video player नहीं हो सकता है, इसमें PINCH TO ZOOM , Brightnes, SUBTITLE SCROLL, KIDS LOCK, के Option हैं, तथा यह सभी प्रकार के Video फारमेट को Support करता है।

download free game apps for android tablet, android apps free download for bsnl tablet, android 4.0.3 tablet apps free download, how to download paid apps for free on android tablet, android 2.3 apps free download for tablet, facebook apps for android tablet free download, application download free apps android, android applications free download hcl tablet, android apps free download for samsung galaxy tab, top ten android apps free download, top ten android apps 2014 free, top ten android apps 2014, top ten android apps of all time, best android apps, top ten android apps ever, top ten paid android apps, best android apps free download apk, best android games free download, android market best apps free download, android microsoft office apps free download, kingsoft office for android free download

Leave a Comment

Close Subscribe Card