Internet पर अपनी Language में काम करने का मजा ही अलग होता है, लेकिन hindi font जैसे KrutiDev, DevLys इत्यादि में हर किसी को typing नहीं आती है। इसी समस्या के चलते बहुत से लोग चाहकर भी Hindi में नहीं लिख पाते हैं। लेकिन अब इस समस्या का समाधान Google ने कर दिया है, वैसे तो यह tool काफी पुराना है लेकिन अभी भी बहुत लोगों को इसके बारे में नहीं पता है, इस tool का नाम है google input tool, इसकी सहायता से आप अपने Computer और Internet पर 22 Language में बडी ही Easily काम कर सकते हैं, यह 22 Languages है – Amharic, Arabic, Bengali, Persian, Greek, Gujarati, Hebrew, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Nepali, Oriya, Punjabi, Russian, Sanskrit, Serbian, Sinhala, Tamil, Telugu, Tigrinya अौर Urdu
google input tool से आप इन सभी Languages में बडी ही आसनी से Typing कर सकते हैं, जैसे कोई एक्सर्ट हो, आईये जानते हैं कैसे –
Google Input Tool Download कीजिये।
याद रखिये आप जिस भाषा में काम करना चाहते हैं उसी भाषा के आगे टिक लगाकर डाउनलोड कीजिये।
यह बडी ही आसानी से Download हो जाता है।
अब कीबोर्ड से Alt+Shift बटन दबाईये।
गूगल हिंदी इनपुट सक्रिय हो जायेगा। आप कुछ इस तरह लिख पाएंगे
यानी अगर आपको लिखना है कि – आप कैसे हो तो बस टाइप कीजिये – aap kese ho
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
—-****—-
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
- स्मार्ट फोन पर My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App
- माई बिग गाइड के सदस्य बनें – सदस्यता कैसे लेनी है जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये
- आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुक, टिटवर, गूगल + , लिंक्डइन, RSS पर भी जुड सकते हैं।