Future technology (Readymade Houses) भविष्‍य की तकनीकी (घर होगें रेडीमेड)

मकान बनाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पता है कारण यह है कि एक तो यह बहुत मॅहगा होता है और दूसरा इस इसमें समय बहुत लगता है, लेकिन भविष्‍य में यह समस्‍या भी दूर हो सकती है, जल्‍द ही आपको बाजार में रेडीमेड घर का आप्‍शन मिल जायेगा, आर्डर देने पर 1 या 2 दिन में आपका घर आपको तैयार करके दे दिया जायेगा, जो ज्‍यादा मॅहगा भी नहीं होगा, अभी हाल ही में एक कम्‍पनी ने एक बहुमंजिला इमारत को केवल 1 सप्‍ताह में इसी तकनीक से तैयार कर दिखाया है, उन्‍होने इमारत के सभी भाग जैसे दीवारें, बिजली पानी की फिटिंग, घर का फर्नीचर, खिडकी दरवाजे, सभी एक स्‍थान पर अलग से तैयार किये और बाद में उन्‍हें जोड दिया गया, इस इमारत को भूकम्‍प रोधी भी बनाया गया है, अगर भविष्‍य में यह तकनीकी कारगर होगी है तो रूपये और समय दोनों की बचत होगी। 
 :—————————–:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 
  1. फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card