Future technology (Each technology will be based on Android) भविष्‍य की तकनीकी (हर तकनीकी होगी एंड्रॉएड पर आधारित)

एंड्रॉएड का अर्थ है “मनुष्‍य के जैसा” और अपने मोबाइल फोन में हम इस तकनीकी को आज प्रयोग भी कर रहे हैं, इसने मोबाइल फोन की दुनियॉ में एक नई क्रान्‍ती पैदा कर दी है, जहॉ देखो बस एंड्रॉएड ही एंड्रॉएड है, इसकी लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्‍द ही यह तकनीकी मोबाइल फोन से निकल कर आपके कम्‍प्‍यूटर, आपकी कार, आपकी घडी, आपके टी0वी0 यहॉ तक कि आपके रसोई के सभी उपकरण भी इसी आपरेटिंग सिस्‍टम पर ही आधारित होगें, जो आपकी भाषा में ही उपलब्‍ध होगें, जो स्‍वचलित रूप से अपने कार्य को किया करेगें, यह अभी तो परिकल्‍पना मात्र है लेकिन भविष्‍य में शायद यह सच भी हो सकता है। 
आगे पढें >>>>> एक सप्‍ताह में बनाई जा सकेगी बहुमंजिला इमारत
 :—————————–:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 
  1. फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card