Microsoft Office Excel Keyboard Shortcuts Sticker क्या है

आज मैं आपको माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल शॉर्टकट कीबोर्ड स्टीकर के बारे में बताऊंगा जिसे आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा यह शॉर्टकट कीबोर्ड स्टीकर आपको कंप्यूटर का एक्सपर्ट बना देगा और आपके घंटों के काम मिनटों में हो जायेंगे |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


जहां आपको शॉर्टकट्स को याद करने में परेशानी होती थी और उन सभी को अलग से आपको लिखकर रखना पड़ता था सोचिये अगर वह सारी चीजें अगर आपके कीबोर्ड में ही मौजूद हो तो काम करने में कितनी सुविधा हो जाएगी और आपके बहुत सारे काम मिनटों में हो जायेंगे जिसे करने में आपका काफी समय चला जाता था |

यह शॉर्टकट कीबोर्ड स्टीकर आपके लिए बहुत ही उपयोगी है अगर आप एक्सेल के मास्टर भी हैं तब भी इन स्टीकर का प्रयोग कर सकते हैं आइये अब इसके बारे में विस्तार से समझते हैं की आप इस कीबोर्ड स्टीकर का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं |

Microsoft Office Excel Keyboard Shortcuts Sticker

Microsoft Office Excel Keyboard Shortcuts की जरुरत

Microsoft Office Excel बहुत बड़ा सॉफ्टवेयर है जिसमें बहुत ही बड़े – बड़े डेटा को Maintain किया जाता है एवं इसमें बहुत सारे शॉर्टकट्स होते हैं जिनका हमें बार – बार इस्तेमाल करना होता है और इसे याद करने के लिए अलग से आप किसी कॉपी या नोट्स में लिखते हैं और जब काम करते हैं तो आपको बार – बार कॉपी को खोलना होता है और उसमें आपको उस कीवर्ड को ढूँढना होता है जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं |

इससे आपके छोटे से कार्य को करने में भी बहुत ही अत्यधिक समय निकल जाता है एवं यह शोर्टकट्स कीवर्ड इतने ज्यादा होते हैं की याद कर पाना सभी के लिए बहुत ही मुश्किल होती है |

अतः इन्हीं सब समस्यों के समाधान के लिए हमारे Mybigguide टीम ने एक Shortcuts Keyboard Sticker बनाया है जिसका उपयोग करना बहुत ही आसान है एवं जिस काम को करने में आपको घंटों लगते थे इसका उपयोग करने से आपके वही काम मिनटों में खत्म हो जायेंगे तो आइये इस Shortcuts Keyboard Sticker के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं |

Order Now

Microsoft Office Excel Keyboard Shortcuts Sticker  क्या है

इस स्टीकर में Microsoft Office Excel Keyboard Shortcuts को प्रिंट किया गया है इसमें हाई क्वालिटी का पेपर  उपयोग किया गया है और इस स्टीकर को आप आसानी से किसी भी कीबोर्ड में चिपका सकते हैं और आपके एक्सेल चलाने के तरीके को यानी की काम करने की गति को 8 गुणा तक बढ़ा सकते हैं और जिस काम को करने में आपका बहुत अत्यधिक समय लग जाता था वही इस स्टीकर के इस्तेमाल से आपके समय की भी बचत होगी |

इस स्टिकर में 108 Excel Shortcuts Keywords दिए गए हैं जो काफी महत्वपूर्ण है Excel चलाने वाले यूजर्स के लिए चाहे आप Excel 2007, 2010, 2013, 2016, 2017 और 2019 चला रहे हों सभी के शॉर्टकट्स इसमें दिए गए हैं जो आपके Excel चलाने की परफॉरमेंस को कई गुणा तक बढ़ा सकते हैं और इस स्टीकर की मदद से आपको एक्सेल के शॉर्टकट्स कीवर्ड्स को याद भी नहीं करना होगा | इस स्टीकर का उपयोग चाहे आप Beginner हों, Advance हों या किसी भी लेवल के Excel यूज करते हों तो आपके बहुत ही काम आने वाली है |

नीचे दिए गए वीडियो में आपको इस Keyboard Shortcuts Sticker के बारे में पुरे विस्तापूर्वक और डेमो के साथ बताया गया है जिससे आपको यह समझ आ जायेगा की इसका उपयोग कैसे करना है |

Microsoft Office Excel Keyboard Shortcuts Sticker के फायदे

इस स्टीकर के बहुत सारे फायदे हैं:-

  • समय की बचत – इस स्टीकर का इस्तेमाल करने से आपके समय की बचत होगी और जिस काम को करने में या उन कीवर्ड को खोजने में काफी समय चला जाता था यह स्टीकर आपके इसी समस्या का बहुत बड़ा समाधान है क्योंकि जिन शॉर्टकट्स कीवर्ड्स को आप अप्लाई करना चाहते हैं अपने एक्सेल में वह आपके कीबोर्ड में ही मौजूद होगी जिससे आपको कीवर्ड्स को खोजने की समस्या दूर हो जाएगी |
  • उच्च गुणवत्ता वाले Material Vinyl का उपयोग – इस स्टीकर में उच्च गुणवत्ता वाले Material Vinyl का उपयोग किया गया है जो अत्यधिक लम्बे समय तक चलेगा और इसमें जो वर्ड्स हैं वह नहीं मिटेंगे |

Note – वैसे तो इस Microsoft Office Excel Keyboard Shortcuts Sticker की कीमत ₹1899 है किन्तु अभी ऑफर की वजह से आप इसे मात्र ₹399 में खरीद सकते हैं इसके अलावा यदि आप इसे पुरे Computer Mastery Course के साथ खरीदते हैं तो आपको यह केवल ₹99 में ही मिलेंगी कुल मिलाकर इस पुरे कोर्स की कीमत ₹2499 है तो इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Welcome 23 इस कूपन कोड का उपयोग करें | अतः यह ऑफर सिमित समय के लिए है तो देर किस बात की अभी ही इसे आर्डर करें Offline.pcskill.in पर जाकर और इसका लाभ उठाएं |

इस स्टीकर पर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ On This Sticker

Q1. यह Microsoft Office Excel Keyboard Shortcuts Sticker कैसे खरीदें?

Ans – आप Offline.pcskill.in पर जाएं उसके बाद ऊपर Menu में Addons> में जाएं फिर Order Now पर क्लिक करें उसके बाद इसमें सारी जानकारियां दी गई हैं जिसे पढ़ने के पश्चात् आप Proceed to checkout पर क्लिक करके इसे खरीद सकते हैं |

Q2. इस Microsoft Office Excel Keyboard Shortcuts Sticker की कीमत कितनी है?

Ans – वैसे तो इस Keyboard Shortcuts Sticker की कीमत ₹1899 है किन्तु अभी इसमें ऑफर चल रहा है तो इसकी कीमत ₹399 है जो आपको किसी भी E-Commerce साइट में नहीं मिलेगी |

Q3. इस Keyboard Sticker का कैसे उपयोग करें?

 

Ans – यह स्टीकर आपको एक बॉक्स में मिलेगी जिसे ओपन करने के पश्चात् इसमें सारी चीजें लिखी हुई हैं जिसे एक – एक करके आप अपने कीबोर्ड में चिपका दें एवं इस स्टीकर में Color Code का उपयोग किया गया है जिसका आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं ऊपर दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं की इसे कैसे कीबोर्ड में अप्लाई किया जाता है |

Q4. यह Keyboard Sticker किसके लिए है?

Ans – यदि आप MS Excel के 2007, 2010, 2013, 2016, 2017 और 2019 के किसी भी Versions का इस्तेमाल करते हैं तो यह स्टीकर आपके लिए काफी उपयोगी है इसके अलावा अगर आप एक Beginner हैं और आपको Excel के Shortcuts Keywords याद करने में काफी परेशानी आती है जिससे इस स्टीकर का उपयोग करने से आपकी सारी चीजें आपके सामने होंगी जिससे आप आसानी से उन शॉर्टकट्स का उपयोग कर सकते हैं |

इसके अलावा अगर आप Advance लेवल के Excel का उपयोग करते हैं तब भी आप इस स्टीकर का उपयोग  कर सकते हैं अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हों तब भी आप इस स्टीकर का उपयोग कर सकते हैं | किन्तु अगर आप MS Excel का बहुत ही कम  उपयोग करते हैं तो यह स्टीकर आपके लिए कभी – कभी ही काम आएंगे |

Q5. क्या इस Keyboard Sticker में कैश ऑन डिलीवरी (COD) उपलब्ध है?

 

Ans – हाँ, इस Keyboard Sticker को खरीदने के लिए कैश ऑन डिलीवरी उपलब्ध है जो इस स्टीकर के डिलीवरी हो जाने के पश्चात् आप इसका पेमेंट कर सकते हैं इसके अलावा इसे खरीदने के लिए आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं जैसे कोई भी Wallet, Credit Card, Debit Card इत्यादि |

Q6. इस Keyboard Sticker की डिलीवरी कहां तक की जाती है?

 

Ans – इस Keyboard Sticker को आप भारत के किसी भी राज्य में मंगवा सकते हैं किन्तु यह Sticker अभी भारत के बाहर डिलीवरी नहीं की जा सकती है लेकिन आने वाले समय में हमारी टीम पूरी कोशिश कर रही है की इसे भारत के बाहर भी उपलब्ध करवा सकें |

Q7. इस Keyboard Sticker को किसने बनाया  है?

 

Ans – इस Keyboard Sticker को हमारे Mybigguide टीम ने मिलकर डिजाईन किया है |

Leave a Comment

Close Subscribe Card