हमेशा आपके मन में ही प्रश्न आते होंगे कि टैली क्या है (What is Tally in Hindi) और कैसे सीखे तो आज आपको आपके दोनों प्रश्नों का उत्तर मिलने वाला है इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं टैली क्या है और इसे कैसे सीखा जा सकता है - टैली सीखे हिंदी में - Learn Tally in Hindi



टैली सीखे हिंदी में - Learn Tally in Hindi

तो सबसे पहले जानते हैं टैली क्या है दोस्तों टैली एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है अकाउंटिंग यानी हिसाब-किताब रखने वाला सॉफ्टवेयर है जो आपको आपके बिजनेस का हिसाब किताब रखने में आपकी मदद करता है उसको सरल बनाता है

पुराने समय में बिजनेस का हिसाब-किताब रखने के लिए मुनीमजी हुआ करते थे जो एक वही खाते में बिजनेस के या व्यापार के सभी लेन-देन का हिसाब किताब रखा करते थे और केवल मुनीमजी ही उस हिसाब किताब को चेक कर पाते थे अगर व्यापार के मालिक ने किसी भी हिसाब किताब के बारे में पूछा तो मुनीमजी को सारी चीजें कैलकुलेट करने में बहुत सारा समय लगता था यानी वह सारे बही खातों को एक-एक करके चेक करते थे और उसके बाद में हिसाब बना कर दे पाते थे

लेकिन वर्तमान में यह सब करना बहुत आसान हो गया है टेली की वजह से या कहें तो कंप्यूटर अकाउंटिंग की वजह से कंप्यूटर अकाउंटिंग से आप कुछ ही मिनटों में ढेर सारी रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपके बिजनेस में इस समय क्या चल रहा है किन किन लोगों से पैसा लेना है और किन लोगों को पैसा देना है यह कौन सा सामान है जो आपके बिजनेस में आप को खरीदना है

जो पुराना बहीखाता मुनीमजी इस्तेमाल करते थे अब उसी का परिष्कृत रूप है टैली जैसे और सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर अकाउंटिंग की मदद से आपके बिजनेस के अकाउंट को सरल बनाते हैं

टैली का इतिहास History of Tally

अब चलिए थोड़ा सा टैली का इतिहास जान लेते हैं लोग क्यों टैली पर इतना भरोसा करते हैं या लोगों की जबान पर टैली सॉफ्टवेयर का नाम ही क्यों आता है जब किसी अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की बात की जाती है

सॉफ्टवेयर को उस समय बनाया गया था जिस समय आप का ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित न होकर कैरेक्टर यूजर इंटरफेस पर आधारित था यानी आपके कंप्यूटर में Doc से सारे काम किए जाते थे Tally का सबसे पहला सॉफ्टवेयर टैली 4.0 मार्केट में लॉन्च किया गया था जो डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता था और इसे बनाया था कर्नाटक के बंगलौर स्थित प्‍यूट्रॉनिक्‍स प्राइवेट लिमिटेड ने यह सॉफ्टवेयर व्यवसाय का काउंटिंग की समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति करता था इसी वजह से लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया और बेस पर अकाउंटिंग के काम करने लगे शुरुआत में उन्हें जो परेशानी आई उसका फीडबैक उन्होंने इस कंपनी को दिया और फीडबैक को लेते हुए कंपनी ने दिल्ली में बहुत Tally सुधार किए

टैली 5.0 ग्राफिकल यूजर इंटरफेस वाली ऑपरेटिंग सिस्टम यानी विंडोज 3.1 विंडोज 95 और 98 पर आराम से काम करता था टैली 5.0 में अकाउंटिंग के साथ-साथ इन्वेंटरी को भी शामिल किया गया धीरे धीरे टैली लोकप्रिय होता गया कोई भी नया आदमी आराम से दिल्ली पर अकाउंट के काम कर सकता था और जैसा की आप सब जानते हैं कि टेली ने बहुत सारे बेरोजगारों को रोजगार भी दिलाया धीरे-धीरे टैली हर किसी की पहली पसंद बन गया


सन 2001 में दिल्ली की निर्माण कंपनी प्‍यूट्रॉनिक्‍स प्राइवेट लिमिटेड का नाम बदलकर टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया यह वर्तमान में भी दिल्ली में नई नई अपडेट कर रहे हैं और आज भी Tally कंप्यूटर अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में सबसे पहले नंबर पर आती है या नहीं अगर बात करें किसी कंप्यूटर अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की तो Tally का ही नाम लिया जाता है

टैली कैसे सीखे - How to learn tally

यह प्रश्न बहुत लोगों को कंफ्यूज करता है क्योंकि लोगों का यह मानना है कि टेली सीखने के लिए आपको कॉमर्स आना या मैथमेटिक्स में एक्सपर्ट होना बहुत जरूरी है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है टैली के लिए ना तो आप को बहुत अच्छी तरह से कॉमर्स आना चाहिए और ना ही आप मैथ में एक्सपर्ट होने चाहिए सही मायने में कंप्यूटर अकाउंटिंग के कुछ रूल्स हैं अगर आप उनके बारे में जान लेते हैं तो आपको सिर्फ डाटा एंट्री करनी है और बाकी सारा काम जोड़ने का घटाने का रिपोर्ट तैयार करने का वह टैली सॉफ्टवेयर खुद-ब-खुद कर लेता है

हमने माइ बिग गाइड यूट्यूब चैनल पर टैली की खास वीडियोस शुरू किए हैं जहां पर आप बेसिक से टैली सीखना शुरू कर सकते हैं हमारी पूरी कोशिश है कि वीडियो इस तरह से डिजाइन किए जाएं कि नॉन कॉमर्स वाले लोग भी बहुत आसानी के साथ टैली सीख सकें इसके लिए आपको यूट्यूब पर सर्च करना होगा My Big Guide Tally और वहां पर आपको टैली की प्लेलिस्ट को ओपन करना होगा यहां पर आपको टैली के सारे वीडियो मिल जाएंगे जो की सरल भाषा हिंदी में तैयार किए गए हैं यहां से आप बड़े आसानी के साथ टैली सीख सकते हैं
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger
  1. sir app sach me insan ke rup me bhagwan ho

    ReplyDelete
  2. badhiya jabkari share karte hai aap sir g is Blog par... thanks

    ReplyDelete