व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group ) से तो आप परिचित ही होंगे कभी भी कोई भी आपको किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करा लेता है और इस चीज से हम सभी परेशान रहते हैं लेकिन अब व्हाट्सएप में ऐसा अपडेट आ गया है जिससे कोई भी आप को जबरदस्ती किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं करा पाएगा आइए जानते हैं क्या है वह अपडेट Whatsapp Group privacy setting in Hindi
व्हाट्सएप ग्रुप प्राइवेसी सेंटिग्स – Whatsapp Group privacy Setting in Hindi – Whatsapp New Update 2019
- Whatsapp group की प्राइवेसी सेटिंग को बदलने के लिए WhatsApp group को ओपन कीजिए Menu पर जाइए और यहां पर Setting को सिलेक्ट कीजिए
- यहां पर आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टाइप कीजिए
- अकाउंट में प्राइवेसी सेटिंग पर जाइए
- यहां पर नीचे आपको ग्रुप्स का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टाइप कीजिए
- यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
- Everyone
- my contacts
- Nobody
अगर आप Everyone पर टिक लगा देते हैं तो कोई भी आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड कर पाएगा अगर आप my contacts पर टिक करते हैं तो केवल वह लोग आपको ऐड कर पाएंगे जिनका मोबाइल नंबर आपके फोन में सेव है और अगर आप Nobody पर टिक करते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड नहीं करा पाएगा तो है ना ये बहुत काम की whatsapp Tips