How Recover Disabled Google Account – डिसेबल गूगल अकाउंट कैसे रिकवर करें

नया गूगल अकाउंट (New Google Account) बनाने पर Google आपको कई Free सर्विस देता है, लेकिन उनका गलत इस्‍तेमाल (Misuse) करने पर या कभी-कभी आपकी गलती (mistake) से गूगल आपके अकाउंट को डिसेबल (Account Disabled) कर देता है, जिससे आपका बहुत नुकसान हो सकता है, अगर आप डिसेबल गूगल अकाउंट (Disable Google Account) को रिकवर (Recover) कराना चाहते हैं तो यह तरीका अपनायें How to Successfully Recover a Disabled Gmail Account –

Gmail (Google) Account Disable Problem [Solved] in Hindi

जब Google आपका Account Disabled कर देता है तो आपको Gmail में Sign in करते समय यह मैसेज दिखाई देता है – 

“Because we detected unusual activity on your account, we’ve disabled the account for your protection. We want to protect your privacy and make sure that only you have access to your account.”

आपके द्वारा बल्‍क ईमेल (Bulk Email) भेजने पर या किसी बाहरी व्‍यक्ति द्वारा आपके पासवर्ड को यूज करने पर या कई बार गलत पासवर्ड दर्ज करने पर या आपके Account के हैक होने पर गूगल सुरक्षा को देखते हुुए उसे Disabled कर देता है, इसे आप गूगल की कोई भी सर्विस इस्‍तेमाल नहीं कर पाते हैं, इससे आपका कंप्‍यूटर तो प्रभावित होता ही है और चूंकि आपके मोबाइल कॉन्‍टेक्‍ट (Mobile contact) भी जीमेल पर हैं, इसलिये वह भी गुम हो जाते हैं, यह बहुत बडी समस्‍या (Problem) हो जाती हैं, गूगल अकाउंट रिकवर (Google Account  Recover ) करने के लिये आपको कुछ बातें सुनिश्‍चत करनी होगीं – 
  1. आपको रिकवर करनी की प्रक्रिया उसी कंप्‍यूटर या लैपटॉप से पूरी करनी होगी, जिससे आप हमेशा अपना अकाउंट इस्‍तेमाल करते हैं। असल में गूगल आपकी आईपी से आपकी पहचान करता है। 
  2. आपको एक और ईमेल आईडी की आवश्‍यकता होगी, जिस पर रिकवरी के बाद गूगल आपको सूूचित करेगा। 
  3. आपको यह भी बताना होगा कि आपने ईमेल आईडी लगभग कब बनाया था। 
  4. आपको बताना होगा कि आखिरी बार आपने गूगल एकाउन्‍ट कब इस्‍तेमाल किया था। 
  5. साथ ही आपको लगभग 5 ऐसी ईमेल एड्रेस की जानकारी भी गूगल को देनी होगीं, जिन पर आप अक्‍सर ईमेल भेजते हैं। 
अगर आपने यह सब जानकारी जमा कर ली है, तो आपको “google.com/accounts/recovery/” पर जाकर रिकवरी फार्म भरना है और सबमिट करना है, याद रहे कि यहॉ आपको सबसे पहले पेज पर “I’m having other problems signing in” रेडियो बटन को सलैक्‍ट करना है और अपनी डिसेबल ईमेल आईडी भरकर आगे बढना है, ऊपर दी गयी सारी जानकारी देनी है और अंत में एक Alternate email address देना है, जिससे गूगल एकाउन्‍ट रिकवर होने पर आपको सूचित कर सके, जब आपका अकाउंट रिकवर हो जाायेगा, तो आपको एक मेल प्राप्‍त होगा, जिस पर क्लिक करने पर Reset Account password का पेज ओपन होगा, यहॉ आप नया पासवर्ड दे दें, बधाई हो ! आपका डिसेबल गूगल अकाउंट सफलता पूवर्क रिकवर हो गया है। 
gmail account recovery, How to Recover Gmail Account Password, Easiest way to Recover, account disabled, suspicious activity, Enable account disabled for invalid activity, retrieve disabled Successfully Recover a Disabled, account disabled what to do, disabled without any reason. I can’t access my account and I have all important data in my emails

Leave a Comment

Close Subscribe Card