आपने व्हाट्सप्प और फेसबुक पर बहुत सारे टेक्स्ट आर्ट देखें होगें, जिनमें नम्बर और एल्फाबेट से मिलकर एक इमेज बनी होती है, अगर आप भी ऐसा ही कोई टेक्स्ट आर्ट बनाना चाहते हैं और अपने दोस्तों इम्प्रेस करना चाहते हैं तो यह पढें –
इंटरनेट पर कई सारे टेक्स्ट आर्ट टूल उपलब्ध हैं जिनमें से कई ऑनलाइन और ऑफलाइन टूल है, इसमें एक एक पावरफुल टूल है ASCII Generator 2 यह एक ऑफलाइन टूल हैं, यह बहुत छोटा और पावरफुल टूल है यह केवल 143.2Kb की एप्लीकेशन है, इसे डाउनलोड कर लीजिये और अनजिप कीजिये, इसके लिये आपके कंप्यूटर में विनरार होना अावश्यक है।
यह भी पढें – WinRAR से फ़ोल्डर को पासवर्ड सुरक्षा दीजिये
- अब इस एप्लीकेशन को ओपन कीजिये।
- जिस भी इमेज को आपको टेक्स्ट आर्ट में कन्वर्ट करना है उसे सलेक्ट कर लीजिये।
- ASCII Generator 2 में कई प्रकार के कैरेक्टर दिये गये हैं, जिससे आप अपने टेक्स्ट आर्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप चाहें तो फाॅन्ट साइज को छोटा या बडा कर सकते हैं।
- अगर अाप कलर टेक्स्ट आर्ट बनाना चाहते हैं तो इसके लिये यह बेस्ट टूल है।
- तो डाउनलोड कीजिये और आनंद लीजिये।
यह भी पढें – अपना फ़ॉन्ट खुद डिजायन करें
text art generator my image, text art generator for facebook, text art generator online, text art generator for facebook, text art generator software, ascii art generator picture to text, 3d word art generator online, free word art generator online, word art generator graffiti, ascii art generator download small ascii art generator