[New Google Search Tips & Tricks In Hindi] कभी किया है एेसा गूगल सर्च

गूगल एक ऐसा नाम जिससे लाेग इंटरनेट को जानते हैं। हर रोज करोडों लोग गूगल सर्च का प्रयोग करते हैं। वैसे तो आप गूगल सर्च में माहिर हैं, लेकिन आज हम गूगल सर्च के कुछ एेसे ट्रिक बता रहे हैं, जिन्‍हें श्‍ाायद ही कुछ लाेग जानते हों –

जानिये लोग क्‍या सर्च कर रहे हैं (Google hottrends)

गूगल सर्च को दुनिया भर के लोग यूज करते हैं, लेकिन क्‍या अाप जानना चाहते हैं वो क्‍या सर्च करते हैं, अगर हॉ तो गूगल ट्रेंड्स से जानिये कि दुनिया भर में अौर भारत में लोग अभी क्‍या सर्च कर रहे हैं यहॉ क्लिक कीजिये। 

गूगल टाइमर का यूज कीजिये 

गूगल सर्च बार में टाइप कीजिये “Timer” और एण्‍टर कीजिये आपके सामने टाइमर और स्‍टॉपवॉच आ जायेगें, आप अगर अाप टाइपिंग आदि की प्रेक्टिस कर रहे हैं तो यह आपके लिये बहुत काम का टूल बन सकता है। अगर आप टाइमर में कोई निश्चित टाइम सैट करना चाहते हैं तो आपको वह टाइप सीधे सीधे टाइप कर देना है कुछ इस तरह Set Timer 2 minute 25 seconds 

अपने फोन काे ख्‍ाोजिये 

अगर अापके पास एंड्रॉयड फोन है और वह खो गया है तो आप गूगल सर्च से उसे अासानी से ख्‍ाोज सकते हैं, बशर्ते उसमें इंटरनेट चल रहा हो, सब आपको टाइप करना है  “find my phone”, अगर आपने घर में ही कहीं अपने फोन को रखकर भूल गये हैं तो आप यहॉ दिया गये Ring बटन पर क्लिक कीजिये आपका फोन फुल वॉल्‍यूम में रिंग करने लगेगा। 

साइट अौर ब्‍लॉग सर्च में कुछ भी सर्च कीजिये। 

अगर अाप किसी साइट और ब्‍लॉग को पंसद करते हैं और उसमें कुछ खोजना चाहते हैं तो अाप साइट या ब्‍लॉग पर ना जाकर सीधे गूगल सर्च का प्रयोग कीजिये, उदाहरण के लिये अापको माय बिग गाइड पर कोई शब्‍द खोजना है तो अाप गूगल सर्च बॉक्‍स में टाइप कीजिये ” site:mybigguide.com cloud यहॉ लाल की-वर्ड की जगह किसी भी साइट या ब्‍लॉग का नाम टाइप कीजिये और हरे की जगह जो श्‍ाब्‍द आप खोजना चाहते हैं उसे टाइप कीजिये। 

कीजिये न्यूट्रीशनल कम्पैरिजन

जी हॉ अाप गूगल पर खाने पीने वाली चीजों का तुलनात्‍मक चार्ट भी प्राप्‍त कर सकते हैं, इसके लिये अापको गूगल पर टाइप करना हाेगा “potato vs tomato” यानि यहॉ दोनों खाने-पीने वाली चीजों के नाम टाइप करने हैं और गूगल आपको उनके बारे में हर जानकारी बतायेगा। 

नम्‍बर को बदलिये टैक्‍स्‍ट में 

अगर आप किसी बडी संख्‍या को टेक्स्ट में कन्‍वर्ट करना चाहते है। तो बस गूगल सर्च बाक्‍स में उसे टाइप कीजिये कुछ इस तरह “22222 in english” और फिर गूगल उसे टेक्स्ट में कुछ इस तरह कन्‍वर्ट कर देगा। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card