अगर आपने भी किसी बुक के किसी पेज को स्कैन कर उसे टैक्स्ट में कन्वर्ट करने की कोशिश की है तो आपको भी ओसीआर की जरूरत पडी होगी, लेकिन आपको पता कि ओसीआर होता क्या है –

OCR यानी “ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर” जो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन तकनीक पर काम करता है जिससे हाथ से लिखे या टाइप कर प्रिंट किये या किसी न्यूजपेपर या बुक के किसी भी पेज को स्कैन कर टैक्स्ट में कन्वर्ट किया जा सकता है जिससे उसे दोबारा एेडिट किया जा सके।
असल में यह Software कुछ-कुछ Artificial intelligence यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित हैं, जब आप स्कैनर से कोई भी पेज Scan करते हो तो, OCR प्रकाश द्वारा छपे हुए अक्षरों की बनावट से उनकी पहचान करता है और उसे Text में बदल देता है, अब तो कुछ Software यहॉ तक सक्षम हैं कि आपकी Handwriting को भी पहचान कर उसे भी Text में बदल देते हैं साथ ही साथ आपकी Spelling को चैक कर लेते हैं।