कम्प्यूटर (Computer), लैपटॉप (Laptop), स्मार्ट फोन (Smartphone) जहॉ एक तरफ हमें सूचना संचार क्रांति (Information Communication Revolution) का एक हिस्सा बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हमें असंभावित बीमारियों की अोर भी खींच रहे है। कभी मजबूरी और कभी शौक में हम घण्टो अपने कम्प्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल के साथ बिताते हैं, जिसका सबसे बडा दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पडता है, जिस पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं -

Computer Yoga Tips in Hindi - कम्प्यूटर योग टिप्स हिंदी में
यह तो मशीनें हैं 24 घण्टे काम करने के बाद भ्ाी नहीं थकेंगी पर इन्सानी शरीर का इनका काम करने के बाद एक ब्रेक तो बनता है
जिस कारण ज्यादातर कम्प्यूटर यूजर्स की आँखों में दर्द (Eye pain) सिरदर्द के अलावा गर्दन और कंधों में दर्द (Neck and shoulder pain) होता है। यहॉ यह गौर करना अावश्यक है कि यह तो मशीनें हैं 24 घण्टे काम करने के बाद भ्ाी नहीं थकेंगी पर इन्सानी शरीर का इनका काम करने के बाद एक ब्रेक तो बनता है, तो आइये जानते हैं कुछ कम्प्यूटर योग टिप्स (Computer Yoga Tips) जो कम्प्यूटर के नेगेटिव प्रभावों से आपको बचायेगें और फीलगुड (Feelgood) का एहसास करायेगें -
- सबसे पहले तो अपने कम्प्यूटर के मोनीटर/एल0सी0डी0 के ब्राइटनेस और कन्ट्रास्ट का बिलकुल कम कर ले, जिससे ज्यादा देर काम करने पर आपकी ऑखों पर जोर ना पडें, अधिक देर तक ज्यादा ब्राइटनेस और कन्ट्रास्ट वाले स्क्रीन पर काम करने से ऑखें लाल हो जाती हैं और सिर में दर्द भी होने लगता है।
- अगर आपके काम का शेडयूल लम्बा है यानि 6-8 घण्टे या उससे भी ज्यादा तो बीच-बीच में 15 से 20 मिनट का ब्रेक लेते रहें हो सके तो ऑखों को बन्द करके थोडी दे आराम दें।
- कम्प्यूटर का कम रोशनी वाले कमरे में ना रखें, ऐसी जगह रखे जहॉ प्राक्रतिक रोशनी की व्यवस्था हो अगर ऐसा नहीं है तो कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें।
- लगतार बैठे रहने से तथा स्क्रीन की तरफ देखते रहने से आपकी पीठ और गर्दन में दर्द हो सकता है, इसके लिये आप 1-2 घण्टे बाद कुर्सी से उठकर टलहने की कोशिश करें।
- कम्प्यूटर पर काम करने का अर्थ है दिन के 8-10 घण्टे बैठे रहना, इसके लिये सुबह टहलने की आदत डाल ही लें।
- कम्प्यूटर कक्ष के बारह हरे पौधे लगायें और हो सके तो कमरे के अन्दर भी इनको देखने से आपकी ऑखों को रिलेक्स मिलेगा।
- अगर अगर ऑखों में जलन होने लगे तो ठंडे पानी से ऑखों को धाेयें तथा ऑखों के डाक्टर को दिखायें।
- ज्यादातर कम्प्यूटर यूजर कम्प्यूटर स्क्रीन को बिलकुल ऑखों के नजदीक रखते हैं, जो सही नहीं है अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन को ऑखों से कम से कम तीन फुट की दूरी पर रखें।
- काम करते समय पलकों को झपकाते रहें, इससे आपकी ऑखों की एक्सरसाइज भी होती रहेगी और नमी भी बनी रहेगी।
- एन्टी लेयर ग्लास का चश्मा बनवा लें, जिससे ऑखों को सुरक्षा मिलेगी।
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर
Other Computer tips and tricks
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment
Blogger Facebook