lenovo yoga tablet review in Hindi लिनोवो योगा एक बेहतरीन टेबलेट

लिनोवो ने अभी हाल में भारत में अपनी नई टेबलेट योगा 8 और योगा 10 लॉच की हैं, दोनों ही टैबलेट अपनी स्‍टालिश डिजायन से चर्चा में हैं। लिनोवा योगा 8 इंच की कीमत लगभग 22000 तथा लिनोवा योगा 10 इंच की कीमत लगभग 28000 हजार रूपये हैं, स्‍टाइल के मामले में लिनोवो कोई जोड नहीं,






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


लिनोवा योगा 8 में 1.2 GHZ Quad core Processor के 1 GB Ram दी गयी है, कैमरे के मामले में योगा 8 में 5MP Rear camera दिया गया है, लिनोवो के इस मॉडल में 8 Inch HD Display है तथा ऑपरेटिंग सिस्‍टम Android OS 4.2 Jelly Bean दिया गया है। इस मॉडल में 6000mAh Li-ion Battery दी गयी है, जो इसकी कार्य क्षमता को और भी बढाती है।

लिनोवा योगा 10 भी 1.2 GHZ Quad core Processor तथा 1 GB Ram के साथ उपलब्‍ध है, इस मॉडल में भी योगा 8 तरह ही 5MP Rear camera दिया गया है, डिस्‍प्‍ले 10.1 InchesCapacitive TouchScreen है तथा ऑपरेटिंग सिस्‍टम Android OS 4.2 Jelly
Bean दिया गया है। इस मॉडल की इन्‍टनल स्‍टोरेज क्षमता 16GB है।

जैसा कि ऊपर बताया है कि इसके मॉडल की वजह से यह चर्चा में है, तो क्‍या खास है इसके मॉडल में आइये जानते हैं –
लिनोवा योगा 8  और योगा 10 दोनों ही बेहद स्लिम 3mm मोटाई के हैं, जो देखने बहुत आकर्षक  लगते हैं,  पकडने में भी आसान हैं। इसके अलावा लिनोवो योगा में और भी कई आकर्षक फीचर दिये गये हैं।

 :—————————–:

  1. फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card