गूगल के राजनीति और चुनाव पोर्टल पर लें वोट देने की श्‍ापथ

Google ने लोक सभा चुनाव में अपना नया Google Elections Portal  शुरू किया है, जहॉ अाप ले सकते हैं “वोट देने की श्‍ापथ” और साथ ही अाप अपना कोई मैसेज भी इस श्‍ापथ के साथ दे सकते हैं। 
इससे पहले भ्‍ाी हमने अपने सभी आरदणीय पाठकों से अपील की थी कि अपने वोट का सही प्रयोग करें और जरूर करें, जिसमें हमने आपको चुनाव से जुडी कई प्रकार की जानकारियॉ दी थी। 
लेकिन आप गूगल राजनीति और चुनाव पोर्टल पर मौजूद भारत के नक्शे में अपने शहर पर या किसी अन्‍य स्‍थान पर  क्लिक कर और जूम कर अपने शहर तक पहुंच सकते हैं और अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों, मतदान की तारीख तथा चुनाव सम्‍बन्‍धी समाचारों को पढ सकते हैं। साथ ही साथ हैंगआउट शृंखला  अपने उम्‍मीदवारों के साथ जुड भी सकते हैं। 
—-****—-
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं।

Leave a Comment

Close Subscribe Card