अपने वोट का सही प्रयोग करें और जरूर करें

सामान्‍य लोकसभा निर्वाचन 2014 की तिथि घोषित हो गयी है, जरूरी है कि हम सभी अपने-अपने मत का सही प्रयोग करें और आवश्‍यक है कि जरूर प्रयोग करें। माय बिग गाइड पर निर्वाचन से सम्‍बन्धित महत्‍वपूर्ण वेवसाइटों के लिंक दिये जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आयेगें – 
भारत निर्वाचन आयोग का पोर्टल देखने के लिये क्लिक करें  यह भारत निर्वाचन आयोग का पोर्टल है, जहॉ आपको निर्वाचन से सम्‍बन्‍धी बहुत सारी जानकारी मिल जायेगी। 
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्‍ट में है या नहीं तो भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर इसकी बहुत अच्‍छी सुविधा दे रखी है आपको कहीं नहीं जाना है बस क्लिक कर सम्‍बन्धित पेज पर जायें यहॉ जिलावार, विधान सभावार या मोहल्‍लावार अपना नाम सर्च कर सकते हैं, जिसमें आप नाम या वोटर आईडी कार्ड नं0 के द्वारा खोज सकते हैं। रिजल्‍ट में आपको वोटर स्लिप (मतदाता पर्ची) का लिंक आपके वोटर कार्ड संख्‍या के साथ  दिया जायेगा, जिससे आपको यह पता चल जायेगा, कि आपका पोलिंग बूथ कौन सा है। 
निर्वाचन के शिड़्यूल का मैप देखने लिये आप यहॉ क्लिक कर सकते हैं, यहॉ दिये गये मैप में भारत के अलग-अलग राज्‍यों में होने वाले निर्वाचनों की तिथि मैप द्वारा दर्शाई गयी है। 

आयोग के पोर्टल एक हैल्‍पलाइन नम्‍बरों की सूची भी  की सूची भी पर उपलब्‍ध है। जिसमें समस्‍त जिला स्‍तरीय अध्‍ािकारियों के नम्‍बर दिये गये हैं। 
अगर आप मतदाता सूची में कोई भी नाम बढवाना या कटवाना चाहते हैं तो उसके लिये सम्‍बन्धित फार्म आप इस साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
साथ ही आपको कोई शिकायत हो तो आप मतदाता शिकायत सेल टोल फ्री नंबर: 1800-180-1950 पर कॉल कर सकते हैं। 
निर्वाचन सम्‍बन्‍धी सरकारी बेवसाइट 
  1. भारत निर्वाचन आयोग
अगर आप प्रमुख राजनैतिक दलों की बेवसाइट देखना चाहते हैं तो सम्‍बन्धित लिंक पर क्लिक करें –
  1. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस)
  2. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
  3. बहुजन समाज पार्टी (बसपा)
  4. आम आदमी पार्टी (आप)
अगर आप प्रमुख राजनैतिक दलों के फेसबुक पेज देखना चाहते हैं तो सम्‍बन्धित लिंक पर क्लिक करें –
  1. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस)
  2. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
  3. बहुजन समाज पार्टी (बसपा)
  4. आम आदमी पार्टी (आप)

अगर आप पावर ऑफ 49  के बारे में जानना चाहते हैं तो यहॉ क्लिक करें, यह मुहीम jaagore.com द्वारा चलायी गयी है, जिसमें इलेक्‍शन में महिला वोटर्स की पावर के बारे में बताया गया है।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


अगर इसके अलावा आपका अन्‍य कोई सुझाव को या निर्वाचन से सम्‍बन्धित अन्‍य किसी साइट का लिंक चाहिये या अन्‍य कोई जानकारी चाहिये तो आप हमें कमेन्‍ट के माध्‍यम से बता सकते हैं। 

—-****—-
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card