सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स क्‍या है – What is CCC Computer Course Hindi

सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स क्‍या है – What is CCC Computer Course Hindi  – सीसीसी की FullForm है कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट (Course on Computer Concepts) विभिन्न सरकारी नौकरियों में Nielit (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) ने सीसीसी (कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स) सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है ऐसे में लाखों लोग कम्प्यूटर सीखना चाहते है और सीसीसी कोर्स करना चाहते हैं तो आईये जानते हैं What is CCC Computer Course – सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स क्‍या है –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स क्‍या है – What is CCC Computer Course Hindi

सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स क्‍या है

सीसीसी कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा चलाया जाता है जिसे नाइलिट के नाम से भी जाना जाता है, NIELIT के द्वारा सीसीसी परीक्षा और बीसीसी परीक्षा पूरे वर्ष हर माह आयोजित कराई जाती है, सीसीसी को कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम और बीसीसी को मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम कहा जाता है, NIELIT से पहले सीसीसी कोर्स और बीसीसी कोर्स DOEACC द्वारा करायेे जाते थेे लेकिन अब सीसीसी कोर्स नाइलिट द्वारा आयो‍जित कराये जाते हैं सीसीसी कोर्स को करने से आपको Computer की बेसिक जानकारी हो जायेगी जो किसी भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिये जरूरी होती है

👉 कंप्यूटर नोट्स हिंदी में – Computer Notes In Hindi (सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उपयोगी)

निम्नलिखित राज्यों ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती तथा पदोन्नति के प्रयोजन से ‘सीसीसी’ पाठ्यक्रम को मान्यता प्रदान की है।
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश

कैसे करें सीसीसी कोर्स 

  • शैक्षिक योग्‍यता किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा
  • परीक्षा फीस – 360/- रु. (340/- रु. परीक्षा फीस + 20/- प्रकिया प्रभार)
  • परीक्षा समय – हर माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होती है 
  • परीक्षा स्‍थल – नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत स्थानों द्वारा 
  • कोर्स की अवधि – 80 घंटे 
CCC कोर्स को आप 2 तरह से कर सकते है पहला ऐसे संस्थानों द्वारा जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है। इस संस्थानों द्वारा सीसीसी परीक्षा का आयोजन नाइलिट (पूर्व में डीओईएसीसी सोसायटी) द्वारा निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार किया जाता है, यह परीक्षा हर माह के प्रथम शनिवार को इन संस्थानों पर आयोजित कराई जाती है
दूसरा तरीका है कि आप स्‍वंय तैयारी करें और अपने घर पर ऑनलाइन परीक्षा दें .इसके लिए आपको CCC की वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा और CCC कोर्स के एग्जाम के लिए Ccc Course Online Registration कराना होगा और स्वयं अध्ययन के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होगा

C.C.C Course Syllabus 

परीक्षा देने के बाद आप परिणाम डाउनलोड करने के लिए student.nielit.gov.in पर जा सकते हैं, साथ ही आपको डिजिटल रूप में हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा जिसे डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी http://www.nielit.gov.in/certificate/ पर जा सकते हैं
Tag – Hindi Course On Computer Concepts (CCC), What is CCC Computer Course, All About CCC Course in Hindi, CCC course in hindi, Course on Computer Concepts, ccc course in hindi pdf, ccc course details, ccc computer course full form, ccc book in hindi, ccc computer course exam paper, ccc book in hindi online, c.c.c course syllabus

Leave a Comment

Close Subscribe Card