Read this before buying a memory card for mobile – मोबाइल के लिये मेमोरी कार्ड खरीदने से पहले यह पढें

फोन और मेमोरी कार्ड का साथ बहुत पुराना है, आपके फोन में मेमोरी कार्ड जरूर होगा जिसमें आप अपने फोटो, वीडियो और अन्य फाइलें स्टोर कर पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अापको मेमोरी कार्ड खरीदने से पहले क्या देखना चाहिये – 

How Many Songs Can Hold on a 2GB Memory Card

सबसे पहले हम यह जानते हैं कि एक 2 जीबी के मेमोरी कार्ड में कितने MP3 गाने, वीडियो या फोटो स्टोर किये जा सकते हैं –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


  • आपको बता दें कि 1 MP3 गाने का औसत साइज 4-5 MB होता है 
  • और 2 जीबी बराबर होते हैं 2000 MB के अब इसमें अपने एक गाने के साइज का भाग दे दीजिये यानि 5 MB 
  • ऐसा करने से आपको जो संख्या प्राप्त होगी वह है 400, यानि आपके मैमोरी कार्ड में लगभग 400 mp3 गाने स्टोर किये जा सकते हैं, इसी प्रकार आप फोटो और वीडियो का भी आैसत निकाल सकते हैं  
    • 1 फोटो = 1-3 MB
    • 1 वीडियो = 20-50MB
  • यह हमने इसलिये बताया है कि अगर अाप ज्यादा से ज्यादा डाटा अपने फोन में स्टोर करना चाहते हैं तो आपको 2GB नहीं उससे अधिक क्षमता वाले मैमारी कार्ड की अावश्यकता होगी 

How to buy a memory card?

  • कार्ड खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप किस कंपनी का मेमोरी कार्ड खरीद रहे हैं, क्योंकि चाइना के मेमोरी कार्ड बाजार में ज्यादा बिकते हैं लेकिन यह कभी भी खराब हाे सकते हैं और आपके कीमती डाटा को कभी भी डुबा सकते हैं 
  • जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि यह जान लें कि अापको कितनी मेमोरी के कार्ड की अावश्यता है चुन लें तभी खरीदें। 
  • ऑनलाइन कार्ड खरीदते समय यह भी चैक करें कि आपके फोन के कार्ड स्लॉट में किस प्रकार का  मेमोरी कार्ड लगेगा जैसे ‘फुल’, ‘मिनी’ या माइक्रो?
  • कार्ड की वारंटी कितनी हैं और साथ ही यह भी पता करें कि मेमोरी कार्ड की प्रोसेंसिग स्पीड क्या है। 

यह भी पढें – 2GB में store कीजिये 1000 गाने

Best Memory Cards for Android Phones, Memory Card Buying Guide, memory card buying tips in hindi, memory card for mobile online shopping, The Best microSD Card, memory card for mobile 32gb, how many songs does 2gb hold, how many songs can 16gb hold, how many songs can 64gb hold, Number of songs that can be stored on a memory card 

Leave a Comment

Close Subscribe Card