2GB में store कीजिये 1000 गाने

जमाना digital हो गया है, वह समय गया जब एक audio cassette में 12 या 15 गाने आया करते थे, अब वह भी एक फिल्‍म के, अब तो बाजार में Mp3 Songs DVD में लगभग 30 फिल्‍मों के गाने आते हैं, यानि लगभग 350 गाने एक 4.5 GB की DVD में आ जाते हैं। लेकिन यहॉ हम बात कर रहे हैं 2GB में 1000 गाने store करने की। क्‍या ऐसा हो सकता है आईये जानने की कोशिश करते हैं – 
Mp3 यानी MPEG-1 or MPEG-2 Audio Layer III यह digital Audio की सबसे Common Format है, Mp3 Audio की क्‍वालिटी और साइज bit rates पर निर्भर करता है। आज 32 kbit/s से लेकर 40, 48,






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


56, 64, 80, 96, 112, 128, 160, 192, 224, 256 और 320 kbit/s तक के Mp3 Songs उपलब्‍ध हैं। असल में kbit/s एक Data rate units है जिसकी Full Form है kilobit per second यानि अगर कोई गाना 32 kbit/s का है तो उसे Play करते समय 32 kilobit Data per second transfer होगा। इसी के आधार पर यह कम्‍प्‍यूटर या आपके MP3 Player या मोबाइल में जगह घेरता है। 

MP3 Bitrate Changer can change MP3 bitrate 

अगर आपको किसी 5MB के गाने को 1MB में Store करना है तो आपको उसका bit rates को Change करना होगा और आप आसानी से किसी भी बडे साइज की MP3 File को छोटे साइज में Store कर सकते हो साथ ही अगर आपके पास slow internet connection है तो भी आप आसानी से Mp3 को as an E-mail attachment भेज सकते हो। अगर आप ऐसा करना चाहते हो तो MP3 Bitrate Changer के free version को Download कर सकते हो। 
ध्‍यान देने योग्‍य बात – MP3 Bitrate Change करने पर गाने कम जगह में तो आ सकते हैं लेकिन उनकी क्‍वालिटी बहुत अधिक अच्‍छी नहीं रह जायेगी।

Leave a Comment

Close Subscribe Card