how to make a new file in microsoft word in Hindi – एम एसवर्ड में नई फाइल बनाना

फाइल को सेव करना :- how to save in microsoft word 2007

फाइल को सेव करने के लिए कन्ट्रोल के साथ एस प्रेस करेगे उसके बाद एक विडों ओपन होगी जिसमें फाइल का नाम देगे कोई भी नाम देकर सेव पर क्लिक करेगे हमारी फाइल सेव हो जायेगी। सेव करने के साथ ही टाइटल बार में हमारी फाइल का नाम दिखाई देने लगेगा। यहॉ यह भी याद रखें के कम्‍प्‍यूटर में हम फाइल का कहॉ सेव कर रहे हैं। कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह फाइल सेव तो कर देते हैं लेकिन यह याद नहीं रखते हैं कि वह फाइल को कम्‍प्‍यूटर में कहॉ सेव कर रहे हैं, जिससे फाइल का दोबारा खोलने में दिक्‍कत होती है।

सेव एज का प्रयोग करना :- how to use save as in microsoft word 2007

यदि आप अपने डाक्‍यूमेन्‍ट की एक या एक से अधिक कापी बनाना चाहते हैं और उसे अलग अलग नाम से सेव करना चाहते हैं तो आपको उसे सेवएज करना होगा इसके लिये आपको आफिस बटन वाली मीनू खोलनी होगी और सेवएज पर क्लिक करना होगा। इससे सेवएज विण्‍डो खुल जायेगी,जिसमें आपको अपनी पुरानी फाइल को नया नाम देना होगा आप चाहें तो उसकी लोकेशन भी बदल सकते है और ऐसा आज जितनी बार चाहें उतनी बार कर सकते हैं।

Leave a Comment

Close Subscribe Card