गूगल नाउ से हिंदी में बोलकर काम करेें – Google Now Hindi voice commands

Google Now गूगल का द्वारा आपके स्‍मार्टफोन के लिये बनाया गया पर्सनल असिसस्‍टेंट हैं, जिससे आप वॉयस कमांड “ओके गूगल” कहकर ऑपरेट कर सकते हैंं, अभी तक गूगल नाउ English voice commands पर ही काम करता था, लेकिन अब वह (Hindi) हिंदी में भी काम करने लगा है, आईये जानते हैंं –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


गूगल नाउ से हिंदी में बोलकर काम करेें – Google Now Hindi Voice Commands

Google Now  को हिंदी में आदेश देने के लिये आपको गूगल नाउ की सेंटिग बदलनी होगी,  इसके लिये इसके बाद Google खोलें और उसमें ऊपर-बाएं मेनू आइकॉन पर क्लिक कर निम्न सेटिंग में जाएँ – 
  •  Settings > Voice > Languages 
  • यहां दी गयी लिस्‍ट से आप हिन्‍दी (भारत) का सलेक्‍ट करें 

अब आप ओके गूगल बोलकर जो भी कमांड गूगल को देंगें वह उसे हिंदी में ही सुुनेगा, फिलहाल हिंदी में गूगल नाउ को वॉयस कमांड देकर अपने छोटे मोटे काम कराना संभव है. उसकी क्वॉलिटी अभी इतनी अच्‍छी नहीं है लेकिन धीरे-धीरे इसमें सुुधार आ जायेगा, आईये जानते हैं कौन सी हैं वो हिंदी वॉयस कमांड – 

  • कॉल करो – इस कमांड केे लिये आपको अपने फोन की कांटेक्‍ट लिस्‍ट में हिंंदी में ही नाम सेव करने होगें तभी यह उन्‍हें सर्च कर पायेगी 
  • संंदेश भेजो – यहांं भी वहीं दिक्‍कत है कि हिंदी में ही नाम होना चाहिये 
  • ईमेल भेजो – यहां भी आपको हिंदी नाम वाले ही सम्‍पर्क लेने होगें 
  • अर्लाम सेट करें – यह बहुत सही है इसमें कोई दिक्‍कत नहीं है 
  • रिमाइंडर सेट करें – यह वॉयस कमांड भी बहुत ठीक तरह सेे काम करती है 
  • इसके अलावा आप कोई भी एप्‍लीकेशन ओपन करने के लिये उस एप्‍लीकेशन का नाम के साथ खोलो शब्‍द इस्‍तेमाल कर सकते हैं जैसे – जीमेल खोलो, मैप खोलो आदि 
  • अगर आगरा का मैप देेखना हो आपको सीधे हिंदी में पूछना होगा कि “आगरा की दिशा दिखाओ”
Tag – hindi voice recognition, google hindi voice search, hindi voice input for android, google voice search hindi for android, speech to text hindi software, google hindi speech to text, hindi voice typing software free download, google in hindi search, Command Google (Voice) In Hindi & Hinglish

Leave a Comment

Close Subscribe Card