[what is at the rate “@” symbol in Hindi] क्‍या होता है एट चिह्न (@) या एट प्रतीक

अगर अापका ई-मेल एकाउन्‍ट है तो अाप एट चिह्न (@) या एट प्रतीक से जरूर परिचत होगें और अाजकल को सभी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी एट चिह्न (@) का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन क्‍या अाप जानते हैं कि आखिर एट चिह्न (@) या एट प्रतीक का प्रयोग ईमेल और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर क्‍यों किया जा रहा है-
what-is-at-rate-symbol-in-hindi

क्‍या होता है एट चिह्न (@) या एट प्रतीक 

असल में एट चिह्न (@) की फुल फार्म है ऍट द रेट, जिसका प्रयोग गणित में किसी की दर निर्धारित करने के लिये किया जाता है। लेकिन ईमेल में इसका प्रयोग किसी की दर निर्धारित करने के लिये बल्कि ईमेल सर्विस प्रोवाइडर के नाम या सोशल नेटवर्किंग साइट के नाम को दर्शाने के लिये किया जा रहा है। इससे यह पता चलता है कि आपका एकाउन्‍ट किस साइट पर है, या सीधे श्‍ाब्‍दों में यह कहा जाता है कि अाप “पर स्थित” हैं। आपको बता दें कि कोई भी ईमेल अाईडी दो हिस्‍सों में होती है। एक हिस्‍सा जो @ के पहले होता है। इसमें आपका नाम या वह अक्षर या अंक आते हैं जिन्‍हें आप चुनते हैं और दूसरा हिस्‍सा वह होता है जो चिह्न @ के बाद आता है इसमें ईमेल सर्विस प्रोवाइडर के डोमेन का नाम लिखा जाता है। विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं में भी एट चिह्न (@) इस्तेमाल किया जाता है। इसी प्रकार कि ट्विटर, फेसबुक और गूगल+ जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट भी एट चिह्न (@) का प्रयोग कर रही हैं। उदाहरण के लिये आप किसी भी सोशल नेटविर्कंग साइट का नाम एट चिह्न (@) के सा‍थ mybigguide टाइप करेंगे तो आप सीधे mybigguide को मैसेज कर पायेगें। 
What is the name of sign, What is the domain of an email address, why @ (at the rate of) symbol is used in an email, What is “@” (at the rate) symbol called

Leave a Comment

Close Subscribe Card