हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन हो, जिसमें सारी लेटेस्ट खूबियॉ (Latest feature) हो और आपके बजट (Budget) में भी फिट हो। इसके अलावा अौर क्या चाहिये। अगर आप भी यही सब सोच कर नया स्मार्ट फोन (new smart phone) लेने जा रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि फोन लेने से पहले किन-किन चीजों पर गौर करें, तो आपके कंफ्यूजन को दूर करने के लिये नीचे कुछ टिप्स दिये गये हैं जो आपको एक अच्छा स्मार्टफोन (Best smartphone) खरीदने में सहायता देगें - How to Buy the Right Smartphone

Tips for Picking the Right Smartphone in Hindi - एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदनेे के टिप्स
नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले प्रोसेसर, रैम, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्क्रीन साइज, कैमेरा जैसी और कई सारी बातो को ध्यान में रखा जाता है -
प्रोसेसर - Processor
- आजकल मार्केट में डुअल-कोर, क्वाड-कोर, ऑक्टा-कोर वाले फोन आ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर फोन में रैम केवल 1GB ही आ रही है, जिस कारण ज्यादा एप्लीकेशन इंस्टॉल करने पर फोन के हैंग होने की समस्या आती है, अगर आपको बजट में क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम वाला फोन मिल जाये तो यह एक बेहतर चुनाव होगा।
स्क्रीन साइज - Screen Size
- भारत में बड़ी स्क्रीन साइज वाले फोन्स का चलन ज्यादा है, लेकिन ज्यादा बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को एक हाथ से चलाने में परेशानी होती हैं वहीं बडी स्क्रीन होने के कारण यह बैटरी को भी जल्दी डाउन कर देता है। इसलिये आप इस बात को ध्यान में रखें कि आपको किस स्क्रीन साइज का स्मार्ट फोन लेना है।
रेजोल्यूशन - Resolution
- अब बात आती है रेजोल्यूशन की मोबाइल स्क्रीन पर बनी हर इमेज कइ छोटे डॉट्स से बनती है जिन्हे पिक्सल कहा जाता है| पिक्सल की संख्या जितनी ज्यादा होगी, मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने वाली तस्वीर उतनी ही स्पष्ट होगी, नीचे सबसे कम से ज्यादा पिक्लस को दिया गया है, आप अपने बजट के अनुसार रेजोल्यूशन का चुनाव कर सकते हैं, वैसे आज कल बजट फोन में 720*1280 एचडी फोन उपलब्ध हैं -
- VGA - 640×480
- SVGA - 800x600
- QVGA - 320×240
- Quarter HD or qHD - 960×540
- HD (High Definition) – 1280 x 720
- Full HD (High Definition) - 1920x1080 pixels
- Hd ready (720x1280)
- Quad HD (1440x2560)
- Ultra HD 4K (3840x2160 pixels)
ऑपरेटिंग सिस्टम - Operating System
- ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में अापके पास चुनने के लिये गूगल का एंड्रॉइड, एप्पल का iOS और माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज है। साथ लिनक्स और फायरफॉक्स जैसे कुछ नये ऑपरेटिंग सिस्टम भी बाजार में आ गये हैं। ताे अगर अापका बजट कुछ ज्यादा है तो अाप iOS को चुन सकते हैं लेकिन इसके लिये अापको एप्पल आईफोन ही लेना होगा। विंडोज और एंड्रॉइड के लिये अापके पास काफी सारी ब्रांड के विकल्प मौजूद हैं।
- मार्केट में तीन अहम ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जो एंड्रॉइड, iOS और विंडोज हैं। इसके अलावा, सायानोजेन मोड, फायरफॉक्स और कई तरह के सॉफ्टवेय वाले स्मार्टफोन्स आजकल मार्केट में उपलब्ध हैं। iOS सिर्फ आईफोन तक ही सीमित है इसलिए अगर आप लोकप्रिय ओएस एंड्रॉइड या विंडोज में से किसी को चुन रहे हैं तो ध्यान रखें कि स्मार्टफोन में कौन सा वर्जन मौजूद है।
इंटरनल मेमोरी - Internal Memory
- इंटरनल मेमोरी जिनती ज्यादा होगी आप उतना ही ज्यादा डाटा स्टोर किया जा सकता है, अगर आप ऐसा फोन लेने जा रहे हैं जिसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं है तो कम से कम 16GB या 32GB इंटरनल मेमोरी वाले फोन का चुनाव करें, अगर मेमोरी कार्ड स्लॉट की सुविधा है तो आप 8GB या 16GB इंटरनल मेमोरी वाला फोन भी ले सकते हैं। लेकिन इसमें यह देख लें कि एक्सपेंडेबल मेमोरी कितनी है यानि इसकी मेमोरी को किनता बढाया जा सकता है।
फोन कैमरा - Phone camera
- कैमरे को कैसे भूल सकते हैं, आजकल तो सेल्फ़ी की वजह से इसकी अहमीयत और भ्ाी बढ गयी है। फोन में अच्छा कैमरा होने पर आप कहीं भी इससे फोटो ले सकते हैं, यह बिलकुल एक डिजिटल कैमरे की तरह ही काम करता हैं। स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल से लेकर 13 मेगापिक्सल तक के कैमरे उपलब्ध हैं। अब यह चुनाव आपको करना है कि आप किनते मेगापिक्सल खरीदना चाहते हैं।
फोन सर्विस सेंटर - Mobile Service Center
- फाेन में पैसे ख्ार्च करने से पहले सर्विस सेंटर के बारे में जानकारी लेना ना भूलें, खराबी किसी भी फोन में आ सकती है। अगर सर्विस सेंटर नजदीक नहीं है तो अापको अच्छी खासी परेशानी हो सकती है।
Tips for Picking the Right Smartphone, smartphone buying guide, cell phone buying guide, Best Smartphones, new smartphone buying tips, Looking for a new phone, buy smartphone online
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर
Other Computer tips and tricks
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Thanks for sharing such a useful information of life to us. we try to use these tips. Please share more information.
ReplyDelete