क्या आप एेसा सोचते हैं कि मार्क ज़करबर्ग ने ‘व्हाट्सऐप’ को जब से ख्ारीदा है तब से यह कुछ ज्यादा ही डाउनलोड किया जा रहा है ? ऐसा नहीं है, यह पहले भी उतना ही लोकप्रिय था, जितना कि आज है इसकी लोकप्रियता के पीछे इसका साधारण लेकिन पावरफुल यूजर इंटरफेस है, जिसकी वजह से कोई भी बडी अासानी से इसे यूज कर सकता है। व्हाट्स ऐप में ज्यादातर चैटिंग और मैसेजिंग अंग्रेजी में ही की जाती है, लेकिन अगर आप व्हाट्स ऐप चैट में हिन्दी में करना चाहते हैं तो यह बहुत अासान है –
गूगल हिन्दी इनुपट एक ऐसा टूल है जिससे आप हिन्दी टाइपिंग न जानते हुए भी हिन्दी में आसानी से टाइप कर सकते हो और अासानी से अपनी भाषा में काम कर सकते हो। गूगल ने हिन्दी इनपुट को डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों प्लेटफार्म के लिये बनाया है, इससे फेसबुक अौर व्हाट्स ऐप में आसानी से हिन्दी में चैट की जा सकती है और यह पूरी तरह फ्री भी है –
How to install Google Hindi input in android ?
- गूगल प्ले स्टोर से हिन्दी इनपुट डाउनलोड कीजिये।
- डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल System settings में जाईये।
- Settings में Language & input में जाईये।
- Keyboard & input methods पर टैप कीजिये और Google Hindi Input को सलेक्ट कीजिये।
- अब आप तैयार है व्हाट्स ऐप में हिन्दी में चैट करने के लिये।
whatsapp message in hindi language, whatsapp status message in hindi, hindi whatsapp status in one line, how to write in hindi in whatsapp, how to write in hindi in whatsapp in iphone, whatsapp status quotes in hindi, how to write hindi whatsapp jokes, how to write type whatsapp status attitude, How to Chat in hindi on Whatsapp, Type In Hindi On Your Android Phone, Hindi Typing on WhatsApp Messenger