फेसबुक पर वैसे तो हर दिन आप काफी सारे दोस्तों से मिलते हैं, चैट करते हैं, फोटो और वीडियो शेयर करते हैं, लेकिन क्या आपने अपनी किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार को फेसबुक के जरिये धन्यवाद या थैंक्स कहा है, अगर नहीं तो कोई बात नहीं अब मौका है। फेसबुक की इस नई सर्विस के साथ आप अपने दोस्तों को थैंक्स कह पायेगें बल्कि एक नये अंदाज में उनका अाभार व्यक्त कर पायेगें –
इस सुविधा का लाभ लेने के लिये आपको कुछ स्टैप फॉलो करने होगें –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
- सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउन्ट को लॉगइन कीजिये।
- अब www.facebook.com/thanks पेज पर जाईये।

- यहॉ आप अपने दोस्त के लिये एक बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं, इसके लिये किसी भी दोस्त को सलेक्ट कीजिये, जिसको थैंक्स बोलना है।
- अब Old Friends, Friends या Family में कोई थीम सलेक्ट कीजिये।
- और शेयर वीडियो बटन पर क्लिक कर दीजिये। बस यह वीडियो आपके दोस्त और अापके टाइम लाइन पर पोस्ट हो जायेगा।
who to send thank greeting, send thank with facebook, Introducing Say Thanks