क्लाउड कंप्यूटिंग, अन्तर्गत क्लाउड स्टोरेज की बात हो और गूगल ड्राइव का ना आये एेसा हो ही नहीं सकता, गूगल ड्राइव शुरूआत में केवल क्लाउड स्टोरेज के लिये ही की गयी थी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें गूगल डॉक्स जैसी और भी बहुत सी सेवायें जोड दी गयी हैं, जो इंटरनेट यूजर्स को काफी लुभा रहीं हैं, इसके अलावा गूगल ड्राइव के और भी बहुत उपयोग हैं, जो अापके बहुत काम आ सकते हैं –
6 Useful Tips for Google Drive – 6 उपयोगी टिप्स गूगल ड्राइव के
1. send and receive faxes from a computer – कम्प्यूटर से फैक्स भेजें और रिसीव करें-
वह समय गया जब अापको फैक्स भेजने और रिसीव करने के लिये फैक्स मशीन की अावश्यकता पडती थी, अब समय है ऑनलाइन फ़ैक्स या वर्चुअल फेक्स अौर इस सेवा का लाभ अाप गूगल ड्राइव की मदद से आराम से ले सकते हैं, बस क्रोम वेब स्टोर से hellofax एप्लीकेशन डाउनलोड करें, यह आपकी गूगल ड्राइव से आसानी से लिंक हो जायेगा, इसमें आपको 50 फैक्स पेज एक महीने में फ्री भेजने की सुविधा मिलेगी।
2. Use Inbuilt Free OCR – इनबिल्ट फ्री ओसीआर का यूज करें
Optical character recognition सीधी भाषा में किसी कागज पर छपे हुए अक्षरों को पहचान कर उनको टैक्स्ट में बदलना, ताकि उनको एडिट किया जा सके, इसके लिये आपने कई सारे ओसीआर यूज किये होगें। लेकिन गूगल ड्राइव में ऐसी सुविधा दी गयी है जिससे आपके द्वारा अपलोड किये गये पीडीएफ और इमेज फाइल ओटोमैटिक टैक्स्ट में बदल जायेगें, साथ ही उनको क्लाउड पर सुरक्षित भी रख सकता है। जाने कि गूगल ड्राइव के इनबिल्ट फ्री ओसीआर का यूज कैसे करें
3. Offline Google Maps – गूगल मानचित्र ऐसे रखें ऑफ़लाइन
अगर अाप ऐसी जगह पर जा रहे हो, जहॉ पर आपको गूगल मैप की अावश्यकता पडे अौर वहॉ इन्टरनेट न हो तो ? तो कोई बात नहीं आप वहॉ गूगल मैप को ऑफ़लाइन यूज सकते हैं, साथ ही अपने कस्टम मैप तैयार कर गूगल ड्राइव या अपने कम्प्यूटर में सेव भ्ाी कर सकते हैं- अधिक जानें
4. Envelopes Printing – लिफ़ाफ़े पर प्रिंट करने के लिये यूज करें गूगल ड्राइव
ऑफिस में हमें किसी को लैटर भेजने के लिये लिफ़ाफ़े की आवश्कता होती है, जिसे हम अक्सर हाथ से लिखकर भेजते हैं, लेकिन Envelopes for Google Docs एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने एनवलव गूगल ड्राइव पर आसानी से बना सकते हैं और सुरक्षित रख सकते हैं।
5. Music Player for Google Drive – गूगल ड्राइव के लिये म्यूजिक प्लेयर
जीहॉ इसकी सहायता से अाप गूगल ड्राइव पर सुरक्षित एमपी3 गाने आराम से ऑनलाइन सुन पायेगें। बस Music Player for Google Drive को डाउनलोड कीजिये, इसके लिये बस आपको अपनी ड्राइव में अपलोड की गयी एमपी3 फाइल पर राइट क्लिक करना होगा और म्यूजिक प्लेयर को सलैक्ट करना होगा।
6. Attach File With Google Drive गूगल ड्राइव की फाइल को ईमेल के साथ अटैच कीजिये
जैसा कि आप जानते ही हैं कि आप किसी भी बडी से बडी फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दुनिया भ्ार में कहीं भी यूज कर सकते हैं, इसके साथ-साथ आप इन्हीं फाइलों को जीमेल के साथ अटैचमेंन्ट के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं, अधिक जानें
Text Block with Bulb and Link
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
google drive tips for teachers, share, google my drive, settings, google drive create folder, enable google drive, Google Drive and Docs tips, Important Google Drive Tips