जब अाप माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक या थंडरबर्ड जैसे मेल क्लाइंट का प्रयोग करते हैं, तो उसके साथ कुछ और भी सर्विस POP और IMAP काम करती हैं –
जीमेल, आउटलुक अौर याहू मेल POP यानि पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल और IMAP यानि इंटरनेट मैसेज एक्सेस प्रोटोकॉल काे सपोर्ट करती हैं, जब आप अपने ईमेल सर्वर से POP और IMAP को अनेबल कर देते हैं तो POP और IMAP आपके कंप्यूटर पर मेल क्लाइंट के जरिये ईमेल के सर्वर से ईमेल डाउनलोड करने की अनुमति देता है। तब आप माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक या थंडरबर्ड पर अपने ईमेल को डाउनलोड कर पढ सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।