Facebook App को हर कोई Use करता है अौर कई लोगों के तो Business और Personal Facebook एकाउन्ट अलग-अलग होते हैं, Problem आती है बार कि अगर आपको अपने Smartphone में दोनों Facebook एकाउन्ट मैनेज करने हों, तो अापको बार-बार लॉग आउट करना होता है, लेकिन अगर आप बिना Logout किये दोनों Account का प्रयोग करना चाहते हैं, तो इन आसान स्टैपस को फॉलो कीजिये –
1- Google Play Store से Friendcaster Download कीजिये।
2- अब इस App को अपने Phone में Install कीजिये।
3- अगर आप जिस भी पहले Account से Login करना चाहते हैं कीजिये।
4- अब “Accounts” option पर जाइयें और add another account. पर क्लिक कीजिये।
5- यहॉ अपने Account से Login कीजिये।
add another account.
Text Block with Bulb and Link
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
add another account.
—-****—-
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
- स्मार्ट फोन पर लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App
- माई बिग गाइड के सदस्य बनें – सदस्यता कैसे लेनी है जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये
- आप हमसे फेसबुक, टिटवर, गूगल + , लिंक्डइन, RSS पर भी जुड सकते हैं।