Hard disk will record your memories in the future भविष्‍य में हार्डडिस्‍क में रिकार्ड होगी आपकी यादें

हम अक्‍सर चीजों को कुछ समय तक ही याद रख पाने में सक्षम होते हैं, ज्‍यादा समय के लिये नहीं, कुछ समय बाद हमारी यादें कमजोर होती जाती है, लेकिन भविष्‍य में एक ऐसी तकनीकी भी विकसित हो सकती है कि जिससे हम हमारी यादों को भी किसी हार्डडिस्‍क या कम्‍प्‍यूटर में सुरक्षित रख सकेगें, जिससे जरूरत पडने पर उनको देख सकें। इस तकनीक में हमारे द्वारा सुने गये, बोले गये शब्‍द तथा हमारे द्वारा देखे गये द़श्‍य भी हम अपनी कम्‍प्‍यूटर हार्डडिस्‍क में स्‍टैण्‍डर्ड वीडियो और ऑडियो फारमेट में रिकार्ड कर पाने में सक्षम होगें। इस तकनीक का सबसे बडा लाभ वैज्ञानिक अनुसंधानों को होगा। हमारे मस्तिष्‍क में कुछ हिस्‍सों में हमारी यादें स्‍टोर होती है, यह तकनीक वहीं से हमारी पुरानी और नई यादों को रिकार्ड कर पाने में सक्षम होगी, एक तरीके से कहा जाये, तो भविष्‍य में हम किसी का भी मस्तिष्‍क पढ पायेगें।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


 :—————————–:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 
  1. फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card