Future technology which will change our life भविष्‍य की तकनीकी जिनसे हमारा जीवन बदल जायेगा

तकनीकी और भविष्‍य एक दूसरे से जुडे हुए हैं, तकनीकी का इतिहास कितना पुराना है शायद पता करना मुश्किल है, क्‍योंकि हर युग में मनुष्‍य के जीवन का सरल और सशक्‍त बनाने के लिये तकनीकी का प्रयोग किया गया है, जो आज भी निरंतर जारी है। भविष्‍य की कुछ ऐसी ही तकनीकी की चर्चा आज हम करेगें जो हमारे जीवन को एक नई दिशा में ले जायेगीं –
उडने वाली कार
उडने वाली कार अभी शायद सपने जैसे ही है, लेकिन भविष्‍य में यह शायद हमारे आम जीवन का हिस्‍सा होगी, भविष्‍य में हम हमारे के ऑगन या छत से इस कार में बैठेगें और बिना जाम में फॅसे अपने निश्चित स्‍थान पर पहॅुच जायेगें। यह कार जमीन पर एक कार जैसी ही होगी, लेकिन जब यह हवा में होगी, तो यह एक हवाई जहाज का आकार ले लेगी। 
 :—————————–:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 
  1. फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card