एंड्रॉयड फोन को रीसेट और फार्मेट कैसे करें – How to reset and format android phone

 एंड्रॉयड फोन को रीसेट और फार्मेट कैसे करें – How to reset and format android phone

बदलते जमाने का बदलता फोन ………. एंड्रॉयड समय के साथ एंड्रॉयड ने बहुत तरक्‍की की है, गूगल भी एंड्रॉयड के साथ नित नये प्रयोग करता ही रहता है, लेकिन एक समस्‍या हमेशा परेशान करती है, वायरस की। वायरस इलैक्‍ट्रोनिक डिवाइसों के लिये बहुत बडा खतरा हो गया है, अगर वायरस आपके फोन को संक्रमित कर दे तो इसके फंग्‍शन ठीक तरीके से काम नहीं करते हैं। जिसके लिये कभी-कभी इसे फार्मेट करने की भी आवश्‍यकता पडती है, जिससे यह पुन: नये फोन की तरह रीसेट हो जाता है। आइये जानते हैं कैसे – 
  1. Phone की Menu को ओपन कीजिये। 
  2. अब menu में से Setting को चुनिये। 
  3. यहॉ Privacy Setting को चुनिये। 
  4. Privacy Setting में Factory data reset को चुनिये। 
  5. अगर आपको SD Card फार्मेट नहीं करना है तो Format SD Card से टिक हटा दीजिये। 
  6. अब reset phone बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
  7. कुछ ही समय में आपका Phone reset या Format हो जायेगा। 

आप Factory data reset करने के लिये इस कोड का भी प्रयोग कर सकते हैं –  *2767*3855#  इस कोड को डायल करके ok दबाने पर आपका Phone रीसेट हो जायेगा।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


नोट – अगर आपके Contacts सिम में है और आप उन्‍हें सु‍रक्षित रखना चाहते हो तो सिम को निकाल कर ही reset करें, क्‍योंकि phone reset करने पर आपके phone का सारा डाटा, Contacts, SMS Gallery फार्मेट हो सकती है। अगर ऐसा कोई सामान है तो पहले उसे सुरक्षित अवश्‍य कर लें।

Leave a Comment

Close Subscribe Card