वर्ड 2007 में कट कॉपी पेस्ट करना – Cut copy paste in Word 2007
टैस्ट सलैक्ट करना – अपने द्वारा लिये गये किसी भी टैस्ट में कोई चेनज करने के लिये या बदलाव करने के लिये उसको सलैक्ट करना बहुत जरूरी होता है टैक्ट को बिना सलैक्ट किये आज ना तो उसका साइज बदल सकते हो और ना कोई और फोरमेंटिंग कर सकते हो टैक्स को सलैक्ट करने के लिये हम टैक्ट के आगे या पीछे माउस की क्लिक करते है और फिर की-बोर्ड से स्फिट के साथ एैरों प्रैस करते है जिससे आपका टैक्ट सलैक्ट हो जाता हैा
कट करना – अपने टैक्ट या पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया कट करना कहलाती है इसके लिये आपकों टैक्ट या पैराग्राफ को पहले सलैक्ट करना होगा जब वह सलैक्ट हो जाये तो माउस का राइट क्लिक सलैक्ट किये गये ऐरिया में दबाये ताथ कट पर क्लिक करें इससे आपना पेराग्राफ कट हो जायेगा या की-बोर्ड से ctrl + x प्रैस करें
कॉपी करना – एक शब्द की एक या एक से अधिक प्रतिलिपि बनाने की प्रक्रिया कॉपी करना कहलाती है इसके लिये पहले शब्द या पैराग्राफ को सलैक्ट करें, तथा माउस का राइट क्लिक करें, इसके बाद कॉपी पर क्लिक करें, इससें सलैक्टेड पेराग्राफ कॉपी हो जायेगा या की-बोर्ड से ctrl + c प्रैस करें
पेस्ट करना – कॉपी और कट करने के बाद अपने पैराग्राफ को किसकी भी स्थान पर ले जाने के लिये पेस्ट कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है इसके लिये पहले कट / कॉपी कमाण्ड का प्रयोग करें, फिर जिस भी स्थान पर अपने शब्द या पैराग्राफ को ले जाना है या पेस्ट करना है उस स्थान पर माउस का लैट क्लिक दबाकर कर्सर का ले जाये और राइट क्लिक दबाकर पेस्ट कमाण्ड का प्रयोग करें या की- बोर्ड से ctrl + v प्रैस करें