[online preparation of competitive exams] अब करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की ऑनलाइन तैयारी

अगर आप बैंकिंग और दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहें है तो माय बिग गाइड. कॉम आपके बहुत काम अा सकती है। हम हर दिन कंप्‍यूटर से जुडी जानकारियॉ अपनी साइट पर उपलब्‍ध कराते हैं साथ ही उनके वीडियो ट्यूटोरियल भी माय बिग गाइड यूट्यूब चैनल पर उपलब्‍ध करा रहे हैं। इसके साथ ही आप माय बिग गाइड एंड्राइड एप्लीकेशन  को अपने स्‍मार्ट फोन में डाउनलोड कर सकते हैं जिससे माय बिग गाइड को आप हर समय अपने साथ्‍ा रख सकते हैं। आप तो जानते ही हैं बैंकिंग और दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में कंप्‍यूटर संम्‍बन्‍धी प्रश्‍न तो आते ही हैं, जिसकी तैयारी आप सीधे माय बिग गाइड के माध्‍यम से कर सकते हैं। कैसे आईये जानते हैं –  
  • हर महीने अंत में पूरे माह होने वाली तकनीकी समाचारों की फ्री पीडीएफ ईबुक
  • पिछले सालों में हुई बैंकिग और दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स के ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट
  • साथ ही प्रतिदिन कंप्‍यूटर संबन्‍धी नई जानकारियॉ हिंदी भाषा में
  • कंप्‍यूटर विज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्य और रोचक जान‍कारियॉ 
  • कंप्‍यूटर संबन्‍धी सामान्‍य ज्ञान के प्रश्‍न और उनके उत्‍तर
  • कंप्यूटर विज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी में 
  • अन्‍य महत्वपूर्ण जानकारी 
हमारे पास 600 से भी अधिक कंप्‍यूटर संबन्धित लेख हैं, जहॉ आप कंम्‍प्‍यूटर तकनीक से जुडे हर प्रकार के प्रश्‍न के उत्‍तर पा सकते हैं, जिसके लिये आप माय बिग गाइड की सदस्‍यता लेनी होगी। घबराईये मत यह भी फ्री है, इसके लिये अब आपके पास अपनी Email ID का होना अावश्‍यक है-

सदस्‍यता लीजिये तीन आसान भागों में – 

  1. Email Form में अपना Email Address type कीजिये और Submit पर Click कीजिये। 
  2. Submit करने पर एक Form आपके सामने आयेगा, यहॉ आपको एक code दिखाई देगा, इसे वहॉ नीचे दिये गये box में लिख दीजिये, और Complete Subscriptions Request पर क्लिक कीजिये। 
  3. इसके तुरंत बाद आपकी email ID के Inbox में Subscriptions activate का mail आयेगा, जिसमें आपको एक link दिखाई देगा, इस link पर click कर दीजिये, अगर इस link पर click न हो तो आप इसे copy कीजिये और अपने Browser के Address Bar में paste कर दीजिये, बस इतना करते ही आप Mybigguide के Member बन जायेगें। 


Leave a Comment

Close Subscribe Card