जब से James Cameron की अवतार मूवी (Avatar Movie) आयी है तब लोगों में अवतार (Avatar) को लेकर जिज्ञासा बढ गयी है, वैसे तो हिंदू धर्म में जब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं या जन्म लेते हैं तो उसे अवतार कहते हैं लेकिन कंप्यूटर की दुनिया में अवतार (Avatar) अर्थ अलग ही होता है, तो क्या आप जानना नहीं चाहते हैं कि computing में क्या होता है अवतार (Avatar) –
क्या होता है कंप्यूटर में अवतार – What Is Avatar in Computer
कंप्यूटर Avatar आपका ग्राफिकल प्रतिरूप होता है, असल में जब आप गेम खेलते हैं या किसी चैटग्रुप में चैट करते हैं तो यह Avatar आपको री प्रेजेंट करता है, यह और भी कारगर तब होता है जब आप ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेल रहे होते हैं, जिसमें 2 या उससे अधिक प्लेयर होते हैं तब आपका अवतार ही आपको री प्रेजेंट करता है, चूंकि आप तो गेम में नहीं जा सकते हैं
Avatar एक आयकन भी हो सकता है या कोई 2D या 3D Realistic Character भी हो सकता है अगर अवतार मूवी की बात करें तो वहां भी कुछ कुछ ऐसा ही किया गया है, लेकिन वास्तविक दुनिया में आप अपना ऐसा अवतार नहीं बना सकते हैं जो आपकी तरह सोचता हो और या आपको दूसरे ग्रह पर ले जा सकता हो, खैैर चलिये वास्तिविक दुनिया की बात करते हैं, यहां Role Playing Video Games में अवतार का इस्तेमाल होता है
सबसे पहले कंप्यूटर की दुनिया में अवतार शब्द का इस्तेमाल 1979 में हुआ था, उस समय एक Role Playing Video Game आया था जिसका नाम था Avatar, इसे University of Illinois PLATO system ने बनाया था
अवतार आपके Gaming Experience को कई गुना बढा देते हैं, अगर आपको याद हो 8bit Games के समय में भी Avatar हुआ करते थे, अगर आपने Strike Games खेले हों तो उनमें आपके प्लेयर का Avatar दिया गया होता है, अगर आप गेम में आपके अवतार के घायल होने का मतलब है कि आप हार रहे हैं,
आज तक बहुत से लोग अपनी फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट के लिये अपने फोटो के बजाय अपने Avatar का इस्तेमाल करते हैं, इसके अलावा Artificial intelligence के लिये भी Avatar का इस्तेमाल किया जाता है
ऐसी कई वेबसाइट हैं जहां आप अपना Avatar बना सकते हैं –
- doppelme.com
- avatarmaker.com
- Pickaface.net
- avatarmaker.net
Tag – full body avatar creator, anime avatar maker, realistic avatar creator, cartoon avatar maker, 3d avatar creator, create avatar from photo, create a avatar, realistic character creator online free