पहले हमने बताया था कि कैसे फेसबुक आपका चेहरा पहचान लेता है और आप अपने एड्राइड फोन पर भी फेस पासवर्ड यूज करते हैं, यह तकनीक कहलाती है फेस रिकग्निशन तकनीक, जिससे यह आपका चेहरा पहचान पहचाना जाता है और उसका पासवर्ड बनाया जाता है, इस तरह से पासवर्ड को बायोमेट्रिक पासवर्ड की यूज किया जाता है, जिससे और कोई व्यक्ति इसे हैक न कर सके। आप अब तक अपने कम्प्यूटर में और मोबाइल फोन में चेहरे को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब आप फेसबुक, जीमेल या इंटरनेट बैंकिग के लिये भ्ाी जल्द इस तकनीक का इस्तेमाल कर पायेगें। इंटेल सिक्योरिटी ग्रुप द्वारा Truekey एप्लीकेशन पर काम किया जा रहा है और यह जल्द ही हमारे बीच होगी। face password for windows 7, windows 8, for laptop, free download, facebook password, face password for android, face password for pc, face password for gmail, Gmail and facebook Password