गूगल की नई पहल महिलाओं के ऑनलाइन हेल्‍प सर्विस

Google’s new initiative helping women get online
Google ने महिलाओं को ध्‍यान में रखकर अपनी नई सर्विस helping women get online शुरू की है, यहॉ हिन्‍दी में बहुत सारे टिप्‍स वीडियो या इमेज फारमेट में दिये गये है, इस सेवा का लाभ आप निशुल्‍क उठा सकते हैं। यहॉ आप कम्‍प्‍यूटर और इन्‍टरनेट के अलावा अन्‍य विषय जैसे – कुकिंग और रेसिपी टिप्‍स, बच्‍चों की देखभाल के टिप्‍स, आर्थिक टिप्‍स, स्‍वास्‍थय सम्‍बन्‍धी टिप्‍स, घरेलू टिप्‍स, मातृत्व जानकारी, रिलेशनशिप टिप्‍स, स्‍टाइल और ब्‍यूटी के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं –

कम्‍प्‍यूटर और इन्‍टरनेट के बारे में निम्‍न विषयों पर आप जानकारी प्राप्‍त कर सकते है – यह सभी जानकारी वीडियो फारमेट में है यदि आप इन सभी वीडियो को कम्‍प्‍यूटर में सेव करना चाहते हैं तो यह पढें –
कम्‍प्‍यूटर की जानकारी 

इन्‍टरनेट की जानकारी

चैट और ईमेल की जानकारी

वीडिय की जानकारी  

अपनी भाषा में जानकारी खोजना    

इसके अलावा अगर आपको और कोई सहायता चाहिये तो 
आप गूगल के टोल फ्री लाइन  1800 41 999 77 पर फोन कर सकती हैं। 
स्‍ञोत – http://www.hwgo.com
 :—————————–:
  1. फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card