Google’s 15th birthday गूगल का 15 वॉ जन्मदिन

Google’s 15th birthday गूगल का 15 वॉ जन्मदिन 

गूगल आज 15 साल का हो चुका है, और इसी अवसर पर आज गूगल ने अपने होम पेज  पर आप सभी पिनाटा  गेम खेलकर अपना जन्‍मदिन( birthday)  मनाने (celebrate) का मौका दिया है। 

आज से 15 साल पहले स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन (Larry Page and Sergey Brin) ने साथ मिलकर एक कंपनी शुरू की जो आज विश्‍व की शीर्ष कम्‍पनियों की लिस्‍ट में है। आज हर कोई गूगल को जानता है, इसकी सर्विस विश्‍वस्‍तरीय हैं, केवल जीमेल पर एकाउन्‍ट बनाकर एक ही ईमेल आईडी से गूगल की 15 से भी ज्‍यादा सेवाओं (services) को लाभ (benefit ) उठा सकते हैं। 
गूगल के होम पेज पर जाइये, यहॉ आपको  डूडल के जरिए पिनाटा गेम खेलने का अवसर मिलेगा, जो एक मशहूर बर्थडे पार्टी का गेम है। इसमें आपको अपने स्‍पेसबार, या माउस की क्लिक से पिनाटा को हिट करना है, और टॉफियां को बटोरना है। हिट करने के लिये आपको 10 मौके मिलेगें । जब आप पिनाटा को दस बार हिट कर लेगें, तो आप अपना स्‍कोर गूगल + पर भी शेयर कर सकेगें। कुछ इस तरह “मैनें डूडल पर टॉफ़ी जीती”

 यहॉ क्लिक कर गूगल के होम पेज पर जाईये या
 ब्राउजर के होम पेज पर टाइप कीजिये www.google.co.in



Leave a Comment

Close Subscribe Card