जरा दो मिनट के लिये सोच कर देखिये कि अगर ईमेल ना होता तो क्या आप झट से किसी को भी संदेश भेज पाते शायद नहीं आज भी आप टेलीग्राम और हाथ से लिखे हुएे पञों से ही काम चला रहे होते ईमेल के जन्मदाता रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) हमारे बीच में नहीं रहे हैं आइये जानते हैं उनकी इस क्रांतिकारी उपलब्धि के बारे में –
Facts about ray tomlinson – जानिये रे टॉमलिंसन के बारे में
रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) अमेरिकी मूल के कंप्यूटर प्रोग्रामर थे इन्होने 1972 में पहला ईमेल संदेश एक नेटवर्क दूसरे नेटवर्क तक भेजने का आविष्कार किया और जैसे जैसे ईमेल के जरिये सूचना भेजने के फायदों का पता चलता गया इसका प्रयोग भी बढता गया और इस तरह यह नेटवर्क लोकप्रिय हो गया और इसी के साथ उन्होने इसी ईमेल में एट चिह्न (@) यानि ऍट द रेट, का प्रयोग किया ईमेल के क्षेञ में रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) के इस महत्वपूर्ण योगदान के लिये उन्हें वर्ष 2012 में इंटरनेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया
Ray Tomlinson Biography
- जन्म – 23 अप्रैल 1941
- स्थान – एम्सटर्डम, न्यूयॉर्क, अमेरिका
- निधन – 5 मार्च 2016
- खोज – ईमेल, एट चिह्न (@)
- पुरस्कार – इंटरनेट हाल ऑफ फेम