यूं तो फोटोशॉप फोटो एडिटिंग (Photo Editing) का सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर (Best Software) है, लेकिन जब बात हो फेस स्वैप (Face Swap) करनी यानि चेहरा बदलने (Changing Face) की हो तो फोटोशॉप (Photoshop) में बहुत मेहनत करनी पडती है, लेकिन कुछ ऑनलाइन टूल (Online Tool) ऐसे भी हैं जिससे आप बडी अासानी से फेस स्वैप (Easily Face Swap) कर सकते हो –
Face Swap without Photoshop – चेहरा बदलिये बिना फोटोशॉप के
Photofunia Face Swap Tool Online
फोटोफुनिया (Fotofunia) एक बहुत पॉपुलर साईट (Popular site) है यहॉ सैकड़ों फ्री फ़ोटो फ़िल्टर (Photo Filters) दिये गये हैं साथ ही कई प्रकार के फ्रेम्स, फोटो कोलाज (Photo Collages) व इफेक्ट्स (Effects) की भी सुविधा है, यहॉ पहले से कुछ मूवी (movie) और सेलेब्रिटीज (Celebrities) के फोटो दिये गये हैं, जिन्हें आप अपने चेहरे के साथ बडी अासानी सेफेस स्वैप (Face Swap)कर सकते हैं
Free Face Swap OnlineTool
यहॉ बहुत आसानी से दो फोटोज के बीच दो मिनट से भी कम समय में फेस स्वैप (Face Swap) कर सकते हैं, यह एक ऑनलाइन टूल (Online Tool) है, आपको केवल अपने कंप्यूटर से कोई भी दो फोटो अपलोड (Photo Upload) करने हैं और कुछ आसान से स्टैप फॉलो कर आप उन्हें स्वैप (Swap)कर सकते हैं